जांच एजेंसी ईडी शिवसेना के सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से शनिवार को पूछताछ कर रही है। वर्षा को कुछ दिन पहले पात्रा चॉल री-डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट में कथित रूप से हुए घोटाले के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर समन भेजा गया था। बता दें कि संजय राउत को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं।
संजय राउत को ईडी ने पात्रा चॉल री-डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के मामले में हुई वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर बीते रविवार को गिरफ्तार किया था।
इस साल जनवरी में भी ईडी ने वर्षा राउत से पीएमसी बैंक में हुए घोटाले के मामले में पूछताछ की थी। ईडी ने अक्टूबर, 2019 में पीएमसी बैंक में हुए कथित लोन फर्जीवाड़े के मामले में हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के प्रमोटर्स राकेश कुमार वधावन, उनके बेटे सारंग वधावन, पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय थॉमस के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया था।
इसमें दादर इलाके में वर्षा राउत का एक फ्लैट भी है जबकि अलीबाग इलाके में स्वप्ना पाटकर के साथ साझेदारी में उनके 8 फ्लैट होने का आरोप है। स्वप्ना पाटकर संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर की पत्नी हैं और इस मामले में गवाह भी हैं। उन्होंने पिछले महीने आरोप लगाया था कि उन्हें हत्या और बलात्कार की धमकी मिली थी।
ईडी की कार्रवाई
संजय राउत को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद विपक्षी सांसदों ने मोदी सरकार पर हमला बोला था। बता दें कि ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा नेशनल हेराल्ड के दफ्तर की तलाशी भी ली जा चुकी है। ईडी बीते दिनों पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के अलग-अलग फ्लैट से 50 करोड़ से ज्यादा कैश और सोना जब्त कर चुकी है।
क्या है पात्रा चॉल मामला?
ईडी मुंबई में एक प्लॉट के फ्लोर स्पेस इंडेक्स को धोखाधड़ी से बेचे जाने के मामले में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ जांच कर रही है। गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड यानी एचडीआईएल की सहयोगी कंपनी है।प्रवीन राउत गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में निदेशक हैं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में इस कंपनी के साथ ही प्रवीन राउत, सारंग वधावन और राकेश वधावन को नामजद किया था। सारंग वधावन और राकेश वधावन को ईडी गिरफ़्तार कर चुकी है।
ईडी के मुताबिक, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी एमएचएडीए ने कुछ साल पहले मुंबई के गोरेगांव वेस्ट इलाके के पात्रा चॉल के री-डेवलपमेंट का ठेका दिया था।
अपनी राय बतायें