loader

'सीएम पद छोड़ो नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा'- योगी को धमकी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में उनको चेताया गया है कि यदि उन्होंने 10 दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो उनका भी हाल बाबा सिद्दीकी की तरह होगा। पुलिस ने अब इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। 

योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिली। रविवार देर रात को एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिला, जिसमें दावा किया गया कि अगर उन्होंने अगले 10 दिनों में इस्तीफा नहीं दिया, तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वही हश्र होगा जो महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का हुआ था। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा (पूर्व) में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ताज़ा ख़बरें

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान महाराष्ट्र के ठाणे के उल्हासनगर इलाके की फातिमा खान के रूप में हुई है और वह अपने परिवार के साथ रहती है। पुलिस ने पीटीआई के हवाले से बताया कि वह ठीक-ठाक शिक्षित है, लेकिन मानसिक रूप से अस्थिर है। ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज आने के बाद वर्ली पुलिस जांच कर रही है। पहले एक अधिकारी ने कहा था कि हम कॉल डेटा रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं और व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।

सिद्दीकी की हत्या के बाद से यह तीसरी बार है, जब मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिला है। 29 अक्टूबर को पुलिस को अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और उनसे 2 करोड़ रुपये मांगने का मैसेज मिला था। इस मामले में बांद्रा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। दूसरी बार धमकी भरे मैसेज में कहा गया था कि अगर सलमान खान ने 5 करोड़ रुपये नहीं दिए, तो उनकी हालत सिद्दीकी से भी खराब होगी।

30 अक्टूबर को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इसने 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उस व्यक्ति की पहचान मुंबई के बांद्रा ईस्ट से आज़म मोहम्मद मुस्तफा के रूप में हुई है। इसी तरह, सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के आरोप में 29 अक्टूबर को नोएडा में एक 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद तैयब नाम के आरोपी ने भी जीशान सिद्दीकी और सलमान खान से पैसे मांगे थे।

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी बाबा सिद्दीकी की हत्या में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शामिल होने की पुष्टि की थी।

पुलिस का कहना है कि बाबा सिद्दीकी के शूटरों ने हरियाणा जेल में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य से मुलाकात की थी। 

इस घटना को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई जो तेजी से वायरल हुई थी। इस पोस्ट में कहा गया कि गिरोह ने सिद्दीकी को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंधों और दाऊद इब्राहिम जैसे अंडरवर्ल्ड के लोगों से कथित संबंधों के कारण निशाना बनाया। पोस्ट में खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के आरोपी अनुज थापन का भी जिक्र किया गया, जिसने बाद में पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी।

महाराष्ट्र से और ख़बरें

बता दें कि योगी आदित्यनाथ को पिछले साल दिसंबर में और फिर मार्च 2024 में भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। मार्च में लखनऊ के महानगर स्थित नियंत्रण कक्ष में फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ को दी गई धमकी को लेकर पुलिस ने बताया था कि कथित तौर पर एक युवक ने फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की बात कही थी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें