उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में उनको चेताया गया है कि यदि उन्होंने 10 दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो उनका भी हाल बाबा सिद्दीकी की तरह होगा। पुलिस ने अब इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिली। रविवार देर रात को एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिला, जिसमें दावा किया गया कि अगर उन्होंने अगले 10 दिनों में इस्तीफा नहीं दिया, तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वही हश्र होगा जो महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का हुआ था। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा (पूर्व) में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सिद्दीकी की हत्या के बाद से यह तीसरी बार है, जब मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिला है। 29 अक्टूबर को पुलिस को अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और उनसे 2 करोड़ रुपये मांगने का मैसेज मिला था। इस मामले में बांद्रा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। दूसरी बार धमकी भरे मैसेज में कहा गया था कि अगर सलमान खान ने 5 करोड़ रुपये नहीं दिए, तो उनकी हालत सिद्दीकी से भी खराब होगी।
30 अक्टूबर को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इसने 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उस व्यक्ति की पहचान मुंबई के बांद्रा ईस्ट से आज़म मोहम्मद मुस्तफा के रूप में हुई है। इसी तरह, सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के आरोप में 29 अक्टूबर को नोएडा में एक 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद तैयब नाम के आरोपी ने भी जीशान सिद्दीकी और सलमान खान से पैसे मांगे थे।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी बाबा सिद्दीकी की हत्या में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शामिल होने की पुष्टि की थी।
पुलिस का कहना है कि बाबा सिद्दीकी के शूटरों ने हरियाणा जेल में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य से मुलाकात की थी।
इस घटना को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई जो तेजी से वायरल हुई थी। इस पोस्ट में कहा गया कि गिरोह ने सिद्दीकी को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंधों और दाऊद इब्राहिम जैसे अंडरवर्ल्ड के लोगों से कथित संबंधों के कारण निशाना बनाया। पोस्ट में खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के आरोपी अनुज थापन का भी जिक्र किया गया, जिसने बाद में पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ को पिछले साल दिसंबर में और फिर मार्च 2024 में भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। मार्च में लखनऊ के महानगर स्थित नियंत्रण कक्ष में फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ को दी गई धमकी को लेकर पुलिस ने बताया था कि कथित तौर पर एक युवक ने फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की बात कही थी।
अपनी राय बतायें