loader

पंडितों के मौजूदा पलायन पर क्या कश्मीर फाइल्स-2 बनेगी: राउत  

कश्मीरी पंडितों की हत्याओं और इससे उनके कथित तौर पर घाटी छोड़ने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर हमला किया है। राउत ने रविवार को कश्मीर फाइल्स फ़िल्म के बहाने बीजेपी पर सवाल उठाए और पूछा कि क्या अब मौजूदा पलायन पर फिल्म बनेगी और लोग उसी तरह से उसको प्रमोट करेंगे जैसे उन्होंने पहले बनी कश्मीर फाइल्स फिल्म को किया था?

राउत ने ट्वीट किया, 'कश्मीरी पंडित मारे जाते हैं और घाटी छोड़ने को मजबूर होते हैं। कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने वाले चुप हैं! क्या वे अब मौजूदा हालात पर कश्मीर फाइल्स-2 बनाएंगे? क्या पीएम इस सीक्वल को भी प्रमोट करेंगे? अगर इतिहास को छुपाना नहीं चाहिए तो क्या वर्तमान को भी स्वीकार नहीं करना चाहिए।'

1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म बनाई थी जो काफी विवादों में रही थी। उस फिल्म को लेकर कहा गया कि उसमें सिर्फ़ एक पक्ष को ही दिखाया गया था और आरोप लगाया गया कि एक समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया। 

इस फिल्म को लेकर बीजेपी सरकार पर भी विपक्ष ने इसलिए सवाल उठाए कि आख़िर प्रधानमंत्री तक इस फिल्म को क्यों प्रमोट कर रहे थे? कई राज्यों में फ़िल्म को टैक्स फ्री किया गया था और बीजेपी की ओर से दावा किया जाता रहा था कि वह कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को समझती है। 

ताज़ा ख़बरें

बहरहाल, मौजूदा टार्गेट किलिंग और पलायन को लेकर सबसे ज़्यादा बीजेपी पर ही सवाल उठ रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि तीन महीनों में कम से कम 13 लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में आतंकवादियों ने मार डाला है। इसके बाद कई कश्मीरी पंडित कथित तौर पर अपने परिवारों के साथ घाटी छोड़ रहे हैं। 

जम्मू में स्थानांतरण की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों के साथ कश्मीरी पंडित कश्मीर में बेहतर सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र कश्मीरी पंडितों का समर्थन करेगा और उनके पीछे दृढ़ता से खड़ा है। उन्होंने कश्मीरी पंडितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी बीजेपी पर यह कहते हुए निशाना साधा कि कश्मीरी पंडितों को बेहतर हालात का सपना दिखाया गया था, लेकिन वास्तव में उनके हालात और बदतर होते जा रहे हैं।

ठाकरे ने कहा है,

कश्मीरी पंडितों को ‘घर वापसी’ (घाटी में पुनर्वास) का सपना दिखाया गया था, लेकिन उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और मार दिया जा रहा है। पंडितों का पलायन चौंकाने वाला है।


उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र सीएम

महाराष्ट्र से और ख़बरें

1990 का दौर लौटा: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसी मुद्दे पर एक विरोध-प्रदर्शन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'इस (कश्मीरी पंडितों के मुद्दों) पर भाजपा सरकार विफल रही है। लगता है कि 1990 का दौर फिर आ गया है। उनकी कोई योजना नहीं है। जब भी घाटी में कोई हत्या होती है, तो ख़बर आती है कि गृह मंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बहुत हुई ऐसी बैठकें। अब हमें कार्रवाई की ज़रूरत है, कश्मीर कार्रवाई चाहता है।'

मुख्यमंत्री ने कहा, '1990 के बाद एक बार फिर कश्मीरी पंडित पलायन करने को मज़बूर हैं। कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हो रहा है तो उन्हें आवाज़ उठाने की अनुमति ना देकर उनकी कॉलोनियों के बाहर ताला लगा दिया जाता है। आज कश्मीरी पंडित केवल अपनी सुरक्षा मांग रहा है।' 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें