loader

सुप्रीम सुनवाई से पहले आज शिंदे गुट की बैठक, शिवसेना भवन पर नजर

सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के विवादास्पद फैसले पर उद्ध ठाकरे की याचिका पर कल बुधवार को सुनवाई से पहले शिवसेना आज मंगलवार 21 फरवरी की शाम को अपनी बैठक करने वाली है। महाराष्ट्र में सत्ता के इस खेल में सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को मिल रहा है। शिवसेना दो हिस्सों में बंटने के बाद कमजोर हो चुकी है। बीजेपी और शिवसेना दोनों ही हिन्दुत्व की राजनीति करते हैं। 

एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना के नाम पर आज मंगलवार शाम को अपनी पहली अहम बैठक करने वाली है। चार दिन पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और निशान शिंदे गुट को सौंप दिया। आयोग के इस फैसले की चारों तरफ आलोचना हो रही है, क्योंकि ठाकरे परिवार ने ही शिवसेना स्थापित की थी। लेकिन अब बाल ठाकरे के बेटे से उनकी ही पार्टी और चुनाव निशान को छीन लिया गया है।

ताजा ख़बरें
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि शिंदे के गुट को पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न देने के चुनाव आयोग के फैसले को रद्द कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो कल दोपहर 3:30 बजे अर्जी पर सुनवाई करेगी।

टीम ठाकरे की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के समक्ष तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया कि ठाकरे के दफ्तर और पार्टी के बैंक खातों पर कब्जा किया जा रहा है।

एकनाथ शिंदे के वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि वे कल बुधवार को बताएंगे कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप क्यों नहीं करना चाहिए क्योंकि हाईकोर्ट पहले ही इसे खारिज कर चुका है।
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि शिंदे मंगलवार शाम शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नए स्थानीय नेताओं की नियुक्ति कर सकते हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री गुट की आज की बैठक महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हें ठाकरे के लगातार हमलों और समर्थकों और कार्यकर्ताओं की वफादारी हासिल करने के प्रयासों के बीच अपनी ताकत और समर्थन के आधार को परखने की जरूरत है। 
ठाकरे और शिंदे के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं की वफादारी हासिल करने और पार्टी की संपत्ति पर कब्जा जमाने की कोशिशें और तेज हो सकती हैं।

एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों की लड़ाई चल रही है, ठाकरे "शिव सैनिक" शिविरों में अधिक गतिविधि पर ध्यान केंद्रित करके अपने प्रति वफादार पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए काम कर रहे हैं।
शिवसेना के पास राज्य भर में शाखा का एक बड़ा नेटवर्क है, जिसे ठाकरे "शिव शक्ति अभियान" शुरू करने के लिए नए सिरे से संपर्क करेंगे, या पार्टी के कार्यकर्ताओं को जमीन पर मजबूत करने की कवायद करेंगे। ठाकरे ने कल मुंबई के शिवसेना भवन में इसकी घोषणा की थी।

महाराष्ट्र से और खबरें

शिवसेना भवन पर शिंदे गुट की नजर

शिंदे गुट की नजर शिवसेना भवन पर है। हालांकि वो ट्रस्ट प्रॉपर्टी है और उसके ट्रस्टी ठाकरे परिवार के लोग हैं। 24 घंटे से भी कम समय के बाद, एक कानूनी फर्म ने महाराष्ट्र सरकार को एक पत्र भेजकर शिवई ट्रस्ट के प्रमुख से संपर्क करने के लिए कहा, जो शिवसेना भवन चलाता है। इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक ट्रस्ट के दफ्तर का इस्तेमाल राजनीतिक गतिविधियों के लिए कैसे किया जा सकता है। यह अवैध है। यह एक तरह से उस गतिविधि पर हमला है जो कल सोमवार को शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों की बैठक बुलाकर किया था।
लॉ फर्म, यशस लीगल ने महाराष्ट्र कानून और न्यायपालिका विभाग को लिखे पत्र में कहा कि कई दशकों तक राजनीतिक गतिविधियों के लिए एक सार्वजनिक ट्रस्ट के दफ्तर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है? यदि ऐसा उपयोग ट्रस्ट के उद्देश्यों का उल्लंघन है, तो ट्रस्टियों को निलंबित या हटाया क्यों नहीं जा सकता और एक नया प्रशासक नियुक्त क्यों नहीं किया जाना चाहिए?

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल टीम ठाकरे द्वारा 16 शिवसेना विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए किए गए एक अन्य अनुरोध पर अपना फैसला देना बाकी है, जो जून 2022 में उनके खिलाफ विद्रोह करने वाले समूह का हिस्सा थे। इस संदर्भ में, ठाकरे ने चुनाव आयोग के आदेश को अनुचित बताते हुए चुनौती दी है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें