महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर के बाद शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि एनसीपी नेता अजीत पवार ने पार्टी के प्रमुख शरद पवार को धोखा दिया है।
राउत ने कहा कि अजीत पवार ने महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा दिया है। उन्होंने कहा, ‘शुक्रवार रात 9 बजे तक अजीत पवार हमारे साथ बैठे थे और अचानक से बाद में ग़ायब हो गए, वह नजर से नजर मिलाकर बात नहीं कर रहे थे और तब हमें शक भी हुआ था। शरद पवार का इस फ़ैसले से कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी ने राजभवन का दुरुपयोग किया है और यह देश के लोकतंत्र को शोभा नहीं देता।’ राउत ने कहा, ‘अंधेरे में पाप होता है, अत्याचार होता है, महाराष्ट्र की सरकार को जिस तरह अंधेरे में रखकर शपथ दिलाई गई उससे शिवाजी महाराज का नाम बदनाम हुआ है।’
अपनी राय बतायें