क्या प्रधानमंत्री मोदी के मास्क नहीं लगाते दिखने पर दूसरे लोग भी ऐसा ही करते हैं? कम से कम शिवसेना सांसद संजय राउत का तो इस सवाल पर यही जवाब है। एक कार्यक्रम में बिना मास्क के देखे गए संजय राउत से जब मास्क नहीं पहनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दावा किया कि वह प्रधानमंत्री के 'उदाहरण' का अनुसरण कर रहे हैं।
वह महाराष्ट्र के नासिक में गुरुवार को एक कार्यक्रम में पहुँचे थे। इसी दौरान कुछ पत्रकारों ने राज्यसभा सदस्य से पूछा था कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहना है? कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी और आमिक्रॉन वैरिएंट के मामले आने के बाद एक बार फिर से मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है।
संजय राउत की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब प्रधानमंत्री मोदी कई सार्वजनिक रैलियों, सभाओं और कार्यक्रमों में बिना मास्क के नज़र आए हैं और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन पर तंज कसे हैं। इसी महीने क़रीब दो हफ़्ते पहले आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम में बिना मास्क के नज़र आ रहे हैं और जब कोई उन्हें मास्क देने की कोशिश कर रहा है तो वह कथित तौर पर इनकार करते हुए भी दिख रहे हैं।
Wear a mask. Don't be like Modi ji. pic.twitter.com/lPxdTEdZiI
— AAP (@AamAadmiParty) December 17, 2020
बता दें कि ख़ुद प्रधानमंत्री मोदी मास्क पहनने के लिए बार-बार जोर देते रहे हैं। इस साल जुलाई महीने में जब कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही थी, पाबंदियों में छूट दी जा रही थी तब प्रधानमंत्री मोदी ने भीड़-भाड़ वाली जगहों, बिना मास्क के घूम रहे लोगों या सामाजिक दूरी के उल्लंघन वाले दृश्यों पर चिंता जताई थी। पिछले साल राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना का ज़िक्र करते हुए कहा था कि 'यह प्रभु राम की मर्यादा है, दो गज की दूरी मास्क है ज़रूरी'।
पिछले साल 'मन की बात' कार्यक्रम में मोदी ने कहा था, 'ऐसे वक़्त में मैं आप से आग्रह करता हूँ कि जब भी आपको मास्क से परेशानी लगे, मन करे उसे उतार दें तो पल भर के लिए उन डॉक्टर्स के बारे में सोचिए। उन नर्सों का सोचिए जो कोरोना वॉरियर्स हैं। आप देखिए वो मास्क पहनकर घंटों तक लगातार हम सबके जीवन को बचाने के लिए जुटे हैं। आठ-आठ, दस-दस घंटे मास्क पहने रखते हैं। क्या उनको तकलीफ नहीं होती होगी।'
Sometimes, do you feel tired of wearing a mask?
— PMO India (@PMOIndia) July 26, 2020
When you do, think of our COVID warriors and their exemplary efforts. #MannKiBaat pic.twitter.com/u4oFgwfiGe
इसी बीच अब संजय राउत का बयान आया है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को मास्क पहनने के लिए कहते हैं, लेकिन वह खुद नहीं पहनते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मास्क पहनते हैं, लेकिन मोदी देश के नेता हैं। मैं प्रधानमंत्री को फॉलो करता हूँ और इसलिए, मैं मास्क नहीं पहनता, और यहाँ तक कि लोग भी मास्क नहीं पहनते हैं।'
हालाँकि, उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते समय सभी को ध्यान रखना चाहिए।
राउत ने कहा, 'वर्तमान में निषेधाज्ञा लागू है, लेकिन मेरी इच्छा है कि दिन के दौरान इस तरह के प्रतिबंध न हों क्योंकि यह आर्थिक विकास को रोक देगा। सुप्रिया सुले, सदानंद सुले, प्राजक्ता तानपुरे, वर्षा गायकवाड़ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसलिए सभी को सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेते समय ध्यान रखना चाहिए।'
अपनी राय बतायें