शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार शाम को पत्रकारों से कहा, ‘पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। अगर शिवसेना प्रमुख ने यह कहा है तो इसका मतलब यही है कि किसी भी क़ीमत पर मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।’
Sanjay Raut, Shiv Sena: Party chief Uddhav Thackeray ji clearly said today that Chief Minister will be from Shiv Sena. If Uddhav ji has said so, then it means that there will be CM from Shiv Sena, at any cost. #Maharashtra pic.twitter.com/SXk6Y1ILWp
— ANI (@ANI) November 10, 2019
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना बीजेपी पर ख़ासी हमलावर रही है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के ताज़ा संपादकीय में एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला गया।
शिवसेना ने रविवार को बीजेपी की तुलना हिटलर से की है। शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र दिल्ली का ग़ुलाम नहीं है। इससे पहले भी शिवसेना की ओर से कहा जा चुका है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी का फ़ैसला महाराष्ट्र में होगा न कि दिल्ली से।
‘सामना’ में शिवसेना ने कहा है कि दूसरों को डराने की चालों के बाद भी बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और अब एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए। शिवसेना का इशारा चुनाव से पहले दल-बदल कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं की ओर हो सकता है। क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में दूसरे दलों के नेता बीजेपी में शामिल हुए थे और यह कहा गया था कि इनमें से कई नेताओं को जाँच एजेंसियों के द्वारा कथित रूप से डराया गया।
अपनी राय बतायें