फ़िल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वालीं फ़िल्म अभिनेत्री पायल घोष मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलीं। बताया गया है कि उन्होंने राज्यपाल से सुरक्षा देने की मांग की। पायल ने कुछ ही दिन पहले अपनी हत्या होने का अंदेशा जताया था।
पायल ने सोमवार को ख़ुद ही इस बात की जानकारी दी थी कि वह इस मसले को लेकर राज्यपाल से मिलेंगी और अपने अगले क़दम को लेकर चर्चा करेंगी। इससे पहले उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाक़ात की थी और इस दौरान अनुराग कश्यप की गिरफ़्तारी की मांग की थी।
अठावले ने कहा था कि उनकी पार्टी पायल को पूरी सुरक्षा देगी। उन्होंने कहा था कि वह इस मामले में जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि अनुराग कश्यप को जल्द गिरफ़्तार किया जाना चाहिए।
पायल को मिला कंगना का साथ
पायल का कहना है कि अभी तक कश्यप की गिरफ़्तारी क्यों नहीं की गई। बॉलीवुड भी इस मामले में बंटा हुआ है क्योंकि कुछ अभिनेता अनुराग कश्यप के समर्थन में हैं। कंगना रनौत भी पायल घोष के समर्थन में उतर आई हैं। कंगना ने कहा है कि पायल की एफ़आईआर को लेकर महाराष्ट्र सरकार कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
अनुराग पर पायल द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उनकी दोनों पूर्व पत्नियों ने अनुराग का समर्थन किया था। कल्कि कोचलिन ने पायल की तीखी आलोचना की थी। अनुराग कश्यप मोदी सरकार की नीतियों को लेकर अक्सर हमलावर रहते हैं और सामाजिक मुद्दों पर भी बेबाक टिप्पणी करते हैं।
यौन उत्पीड़न के आरोप में अनुराग कश्यप तब घिरे हैं जब हाल ही में चल रहे बॉलीवुड में ड्रग्स विवाद के बीच उन्होंने बीजेपी सांसद व फ़िल्म अभिनेता रवि किशन के बारे में एक ख़ुलासा किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि रवि किशन पहले वीड लेते थे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स का विवाद आया है और इस पर रवि किशन ने संसद में कहा था कि बॉलीवुड में ड्रग्स का बोलबाला है। इसके बाद इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने भी संसद में बोला।
अपनी राय बतायें