महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी के बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जहां भाजपा, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजीत पवार गुट के बीच सीटों का बंटवारा शांतिपूर्वक करा दिया है, वहीं इंडिया गठबंधन से जुड़े महाविकास अघाड़ी में भी बुधवार को बैठक हुई। वहां से सकारात्मक संकेत की बात कही गई है। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि जब एमवीए में सब तय हो जाएगा तो कांग्रेस उनसे बात करके सीटों को फाइनल कर देगी।