बंबई म्युनिसपल क़ॉरपोरेशन की एडिश्नल कमिश्नर अश्विनी भिड़े ने ट्वीट कर कहा कि 18 से 45 साल तक उम्र के लोगों का टीकाकरण तभी शुरू किया जाएगा, जब पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होगी। उन्होंने लोगों से कहा कि जब तक पर्याप्त मात्रा में टीके की व्यवस्था नहीं हो जाती, लोग इंतजार कर लें।
Please wait till we have adequate vaccine stock and you can get your jab without having to stand in long queues. We will continue to put out more details. Pl take care. Wear #DoubleMask at vaccination centres. #StaySafe. #DoubleMask @mybmc @AUThackeray @KishoriPednekar 5/n
— Ashwini Bhide (@AshwiniBhide) April 29, 2021
कोरोना टीकों की कमी की वजह से गुरुवार को पहले की तुलना में डेढ़ लाख कम लोगों को टीका दिया गया है। बीएमसी ने यह भी कहा है कि करीब 500 सरकारी और प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों शुरू किए जाएंगे। इससे यह साफ है कि वह 45 से अधिक की उम्र के लोगों को दिए जा रहे टीका कार्यक्रम को नहीं रोकेगी।
18 से ऊपर के लोगों को 1 मई से टीका नहीं
बंबई म्युनिसपल कॉरपोरेशन ने इसके साथ ही यह साफ़ कर दिया है कि 18 से अधिक की उम्र के लोगों को कोरोना टीका देने का काम फ़िलहाल शुरू नहीं किया जाएगा, क्योंकि उसके पास पर्याप्त टीका नहीं है। अश्विनी भिड़े ने ट्वीट कर कहा है कि 1 मई से नए उम्र वर्ग के लोगों की टीकाकरण शुरू नहीं हो पाएगा।
Besides, vaccination for the new age group will start only after enough vaccines are made available, and not exactly on 1st May. So senior citizens need not worry that once the new drive starts they will be deprived of vaccination. 3/n
— Ashwini Bhide (@AshwiniBhide) April 29, 2021
टीका विवाद
इसके पहले महाराष्ट्र-केंद्र के बीच कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर काफी तनानती हो चुकी है। हाल यह था कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि मुंबई जैसे शहरों ने ख़त्म हो रहे वैक्सीन के स्टॉक के बारे में आगाह किया है।
टोपे ने यह भी कहा था कि अब महाराष्ट्र के पास 14 लाख वैक्सीन के डोज़ बचे हैं, जिसका मतलब है कि यह तीन दिन का स्टॉक है। उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य को हर हफ़्ते 40 लाख डोज चाहिए ताकि हर रोज़ 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।
क्या कहा था हर्षवर्द्धन ने?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा था, 'महामारी को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार को अभी बहुत कुछ करना है और केंद्र सरकार उसकी हर मुमकिन मदद करेगी। लेकिन राजनीति करने और अफरातफरी फैलाने के लिए झूठ बोलने पर पूरा ध्यान केंद्रित करने से महाराष्ट्र को कोई फ़ायदा नहीं होगा।'
अपनी राय बतायें