मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे शुक्रवार को गोवा के होटल में ठहरे विधायकों से मिलने पहुंचे। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र 2 जुलाई को बुलाया गया है।
एकनाथ शिंदे गुरुवार सुबह ही गोवा से मुंबई पहुंचे थे और दिन भर इतनी तेजी से घटनाक्रम बदला कि शाम होते-होते उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली।
उनकी सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री बने हैं। बीजेपी के इस फैसले से सभी को हैरानी हुई है।
2 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र है इसलिए शिवसेना के बागी विधायकों को भी इस सत्र में शामिल होना होगा। इससे पहले यह सभी विधायक सूरत और गुवाहाटी में रुके हुए थे। शिंदे सरकार को विधानसभा में बहुमत भी साबित करना है।
एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में गोवा में रुके बागी विधायकों का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे सभी नाचते-गाते दिखाई दिए थे।
अपनी राय बतायें