loader
मुंबई में शनिवार को एमवीए नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्रः एमवीए विधानसभा भी साथ लड़ेगा, पवार-उद्धव का मोदी पर सीधा हमला

महाराष्ट्र की ताजा स्थिति

  • एमवीए यानी कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) फिर एक मंच पर आए और विधानसभा चुनाव एकसाथ लड़ने का ऐलान किया। 
  • उद्धव और शरद पवार ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टियों से जो लोग छोड़कर गए हैं, उनको वापस लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता।
  • एमवीए की एकजुटता के बीच दूसरी तरफ महायुति यानी भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजीत पवार) के बीच मतभेद गहराते जा रहे हैं। तीनों के बीच जबरदस्त मतभेद उभर आए हैं।

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और पृथ्वीराज चव्हाण ने शनिवार को मुंबई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य में गठबंधन का समर्थन करने के लिए देश की जनता को धन्यवाद दिया। तीनों नेताओं ने कहा कि हम एकजुट हैं और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी एकसाथ लड़ेंगे।

शनिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस एमवीए की ताकत दिखाने और यह घोषणा करने के लिए बुलाई गई थी कि आगामी विधानसभा चुनाव तीनों दल एकसाथ लड़ेंगे।


एनसीपी (एसपी) के शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जहां भी रोड शो और रैलियां कीं, एमवीए ने लोकसभा चुनावों में उन जगहों पर जीत दर्ज की। उन्होंने कहा, ''जहां भी प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई, हम जीते। इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं... एमवीए के लिए राजनीतिक माहौल अनुकूल बनाने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं।''

ताजा ख़बरें

शरद पवार ने भतीजे अजीत पवार को अपनी पार्टी में वापस लेने की किसी भी संभावना से इनकार किया। उद्धव ठाकरे ने भी कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा चुके हैं, अब उन्हें वापस नहीं लिया जाएगा।

उद्धव ठाकरे से भी प्रेस कॉन्फ्रेस में पूछा गया कि सत्तारूढ़ पार्टी का आरोप है कि विपक्ष ने झूठे नैरेटिव गढ़े थे, इस पर उद्धव ने कहा- "मोदी ने किस नैरेटिव का इस्तेमाल किया था? मंगलसूत्र की कथा के बारे में क्या? क्या यह सही था?"

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि गठबंधन में कोई बड़ा या छोटा भाई नहीं है। उन्होंने कहा, "हम प्रत्येक विधानसभा सीट पर विचार करके सीट बंटवारे पर निर्णय लेंगे। हमारी प्रारंभिक चर्चा पहले ही हो चुकी है।"

बता दें कि महाराष्ट्र उन तीन राज्यों में से एक है, जिसने आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को सबसे बड़ा झटका दिया, यह पहला ऐसा राज्य है जब शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अलग होकर 2022 में भाजपा के साथ मिल गई थी। 2024 के आम चुनाव में भाजपा को सिर्फ 9 सीटें मिलीं, जबकि 2019 में उसे 23 सीटें मिली थीं। 2024 में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में एमवीए गठबंधन को 30 सीटें मिलीं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें