इसमें महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। बीजेपी के राधाकृष्ण विखे-पाटिल, चंद्रकांत पाटिल और गिरीश महाजन ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। शिवसेना के दादा भुसे और गुलाबराव पाटिल ने भी शपथ ली। नागपुर में शपथ ग्रहण के बाद राज्य विधानमंडल का सप्ताह भर चलने वाला शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू होगा।
समझा जाता है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद रविवार रात तक विभागों की सूची भी घोषित कर दी जाएगी। हाई-प्रोफाइल गृह विभाग को लेकर बीजेपी और शिंदे की शिवसेना में विवाद रहा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के क़रीब एक महीना होने को आया और अब कैबिनेट की शपथ हुई है। पहले सीएम पद को लेकर खींचतान और फिर मंत्रालयों को लेकर गठबंधन सहयोगियों में खींचतान की वजह से इतनी देरी हुई।
बहरहाल, रविवार शाम को नागपुर में हुए समारोह में महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके अलावा, भाजपा के राधाकृष्ण विखे-पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, गणेश नाइक, मंगल प्रभात लोढ़ा, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे और अतुल सावे ने भी समारोह में शपथ ली। इनके साथ ही माधुरी मिसाल, नीतीश राणे, आकाश फुंडकर, जयकुमार गोरे, संजय सावकारे, शिवेंद्र सिंह भोसले, पंकज भोयर, मेघना बोर्डिकर, अशोक उइके और आशीष शेलार ने भी शपथ ली।
एनसीपी नेता बाबासाहेब पाटिल ने महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में शपथ ली। इनके अलावा हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, मकरंद जाधव-पाटिल, माणिकराव कोकाटे, नरहरि जिरवाल, दत्तात्रेय भरणे, इंद्रनील नाइक और अदिति तटकरे ने महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में शपथ ली।
बता दें कि पिछले ढाई साल से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शासन करने के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को देवेंद्र फडणवीस की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की कड़वी गोली निगलनी पड़ी है। हालाँकि, यह दोनों दलों के बीच गहन बातचीत के बाद हुआ है। चुनाव नतीजे आने के क़रीब दो हफ़्ते तक सीएम पद को लेकर खींचतान चलती रही।
सत्ता-साझाकरण के फार्मूले और पोर्टफोलियो वितरण को अंतिम रूप देने के लिए शिवसेना ने भाजपा के साथ गहन बातचीत की, जिसमें शिंदे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तभी सहमत हुए जब पिछले सप्ताह भाजपा नेताओं और उनकी पार्टी के विधायकों ने उन्हें मनाने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद भी मंत्रालयों के बँटवारे को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हो पाई। अब दस 10 दिन बाद कैबिनेट की शपथ हुई है।
अपनी राय बतायें