loader

महाराष्ट्र: बीजेपी के 19, शिवसेना के 11, एनसीपी के 9 विधायकों ने ली शपथ

महायुति मंत्रिमंडल के 39 विधायकों ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली। इसमें 33 कैबिनेट मंत्री और 6 राज्य मंत्री शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजित पवार की मौजूदगी में हुआ। शपथ लेने वाले 33 कैबिनेट मंत्रियों में से 16 बीजेपी से, 9 शिवसेना से और 8 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से हैं। इसके अलावा, छह राज्य मंत्रियों में तीन भाजपा से, दो शिवसेना से और एक एनसीपी से हैं। यानी कुल मिलाकर बीजेपी के 19, शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

इसमें महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। बीजेपी के राधाकृष्ण विखे-पाटिल, चंद्रकांत पाटिल और गिरीश महाजन ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। शिवसेना के दादा भुसे और गुलाबराव पाटिल ने भी शपथ ली। नागपुर में शपथ ग्रहण के बाद राज्य विधानमंडल का सप्ताह भर चलने वाला शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू होगा। 

ताज़ा ख़बरें

समझा जाता है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद रविवार रात तक विभागों की सूची भी घोषित कर दी जाएगी। हाई-प्रोफाइल गृह विभाग को लेकर बीजेपी और शिंदे की शिवसेना में विवाद रहा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के क़रीब एक महीना होने को आया और अब कैबिनेट की शपथ हुई है। पहले सीएम पद को लेकर खींचतान और फिर मंत्रालयों को लेकर गठबंधन सहयोगियों में खींचतान की वजह से इतनी देरी हुई। 

बहरहाल, रविवार शाम को नागपुर में हुए समारोह में महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके अलावा, भाजपा के राधाकृष्ण विखे-पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, गणेश नाइक, मंगल प्रभात लोढ़ा, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे और अतुल सावे ने भी समारोह में शपथ ली। इनके साथ ही माधुरी मिसाल, नीतीश राणे, आकाश फुंडकर, जयकुमार गोरे, संजय सावकारे, शिवेंद्र सिंह भोसले, पंकज भोयर, मेघना बोर्डिकर, अशोक उइके और आशीष शेलार ने भी शपथ ली।

शिवसेना के आशीष जायसवाल ने महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में शपथ ली। इनके अलावा प्रकाश अबितकर, भरत गोगावले, शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक, संजय शिरसाट, उदय सामंत, शंभुराज देसाई, दादा भुसे, संजय राठौड़, योगेश कदम और गुलाबराव पाटिल ने भी शपथ ली।

एनसीपी नेता बाबासाहेब पाटिल ने महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में शपथ ली। इनके अलावा हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, मकरंद जाधव-पाटिल, माणिकराव कोकाटे, नरहरि जिरवाल, दत्तात्रेय भरणे, इंद्रनील नाइक और अदिति तटकरे ने महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में शपथ ली।

महाराष्ट्र से और ख़बरें

बता दें कि पिछले ढाई साल से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शासन करने के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को देवेंद्र फडणवीस की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की कड़वी गोली निगलनी पड़ी है। हालाँकि, यह दोनों दलों के बीच गहन बातचीत के बाद हुआ है। चुनाव नतीजे आने के क़रीब दो हफ़्ते तक सीएम पद को लेकर खींचतान चलती रही।

सत्ता-साझाकरण के फार्मूले और पोर्टफोलियो वितरण को अंतिम रूप देने के लिए शिवसेना ने भाजपा के साथ गहन बातचीत की, जिसमें शिंदे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तभी सहमत हुए जब पिछले सप्ताह भाजपा नेताओं और उनकी पार्टी के विधायकों ने उन्हें मनाने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद भी मंत्रालयों के बँटवारे को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हो पाई। अब दस 10 दिन बाद कैबिनेट की शपथ हुई है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें