महाराष्ट्र में सरकार चला रहे बीजेपी-एकनाथ शिंदे गुट ने दावा किया है कि उसे महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनावों में बड़ी जीत मिली है। महाराष्ट्र बीजेपी ने दावा किया है कि चुनाव में उसके 259 उम्मीदवार जीते हैं जबकि एकनाथ शिंदे गुट के 40 उम्मीदवारों को जीत मिली है। यह सभी उम्मीदवार सरपंच चुने गए हैं। जबकि महा विकास आघाडी ने दावा किया है कि उसे ज़्यादा सीटों पर जीत मिली है। बीते रविवार को 16 जिलों में 557 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान कराया गया था।
हालांकि ग्राम पंचायत के चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़े जाते लेकिन इन चुनावों को इसलिए अहम माना जाता है क्योंकि इससे इस बात का पता चलता है कि राज्य के ग्रामीण मतदाताओं के बीच किस राजनीतिक दल की कितनी पकड़ है।
शिवसेना में बगावत
याद दिलाना होगा कि इस साल जून में शिवसेना में बड़ी बगावत हुई थी और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। शिवसेना के 55 में से 40 विधायक एकनाथ शिंदे गुट के साथ हैं और बड़ी संख्या में लोकसभा सांसदों के साथ ही महाराष्ट्र के कई जिलों में शिवसैनिक एकनाथ शिंदे गुट के साथ आ गए हैं।
हालांकि नवगठित बीजेपी-एकनाथ शिंदे सरकार कितने दिन चलेगी यह नहीं कहा जा सकता क्योंकि इस सरकार के गठन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है और शिवसेना पर किसका हक है इसे लेकर भी चुनाव आयोग का फैसला अभी आना बाकी है।
नया सियासी समीकरण
महाराष्ट्र में नवंबर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर महा विकास आघाडी सरकार बनाई थी तो एक नए समीकरण का उदय हुआ था। इससे पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन होता था लेकिन महा विकास आघाडी के नए गठबंधन के बाद बीजेपी अलग-थलग पड़ गई थी। जून में शिवसेना में हुई बगावत के बाद बीजेपी को राज्य की सत्ता में वापसी करने का मौका मिला है।
बीजेपी नंबर एक पार्टी बनी: फडणवीस
ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी एक बार फिर नंबर एक पार्टी बन गई है। फडणवीस ने कहा कि शिवसेना का शिंदे गुट ही असली शिवसेना है और बालासाहेब ठाकरे की विरासत का उत्तराधिकारी भी है।
महा विकास आघाडी का अलग दावा
हालांकि बीजेपी-एकनाथ शिंदे गुट के उलट महा विकास आघाडी सरकार में शामिल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अलग आंकड़े दिए हैं। महा विकास आघाडी गठबंधन के मुताबिक, बीजेपी ने 144 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि एनसीपी को 126, कांग्रेस को 62, शिंदे गुट को 41 और उद्धव ठाकरे गुट को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई है। महा विकास आघाडी का कहना है कि उसके गठबंधन ने 494 में से 225 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि एकनाथ-शिंदे बीजेपी के गठबंधन को 185 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
एनडीटीवी के मुताबिक, विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि यह चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव निशान पर नहीं लड़े जाते, अगर कोई सरपंच यह कहता है कि वह किसी पार्टी का समर्थन करता है तब अलग बात है। उन्होंने कहा कि महा विकास आघाडी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं लेकिन वह इस बात को साफ करना चाहते हैं कि यह चुनाव चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़े जाते।
पवार ने कहा कि अगर बीजेपी-एकनाथ शिंदे गुट इस बात का दावा करता है कि उन्हें 300 सीटों पर जीत मिली है तो हम यह दावा करेंगे कि हमें 400 सीटों पर जीत मिली है।
सामने हैं बीएमसी चुनाव
महाराष्ट्र में बीजेपी-एकनाथ शिंदे गुट की सरकार बनने के बाद यह पहला चुनाव हुआ है। आने वाले दिनों में बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के चुनाव होने हैं। बीएमसी के चुनाव बेहद अहम होते हैं और इस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना का शिंदे गुट एक तरफ होंगे जबकि शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।
बीएमसी चुनाव को लेकर बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट सक्रिय है और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है।
अपनी राय बतायें