महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफ़ी ज़्यादा उछाल आया है। राज्य में मंगलवार को 18,466 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। एक दिन पहले 12,160 मामले सामने आए थे। यानी 24 घंटे में क़रीब 51 प्रतिशत ज़्यादा मामले आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 20 कोविड मरीज़ों की मौत दर्ज की गई।
मुंबई में भी संक्रमण के मामलों में तेज़ी से उछाल आया है। 24 घंटे में शहर में 10,860 संक्रमण के मामले आए जो एक दिन पहले यानी सोमवार की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक हैं।
मुंबई में कुल नये मामलों में से 834 रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 52 रोगियों को मेडिकल ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ी। विशेषज्ञों का मानना है कि मुंबई सहित बड़े शहरों में मामलों में मौजूदा उछाल के पीछे ओमिक्रॉन वैरिएंट ज़िम्मेदार है। देश में नए वैरिएंट के सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में ही दर्ज किए गए हैं।
वैसे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं जबकि ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा 1892 पहुंच गया है। इस दौरान 124 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए थे। इस लिहाज से कोरोना के मामले बढ़े हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,71,830 हो गई है।
कोरोना के तेज गति से बढ़ रहे मामलों के बीच पंजाब सरकार ने फ़ैसला लिया है कि सभी शिक्षण संस्थान 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालाँकि ऑनलाइन कक्षाओं के ज़रिए पढ़ाई जारी रहेगी।
अपनी राय बतायें