loader

महाराष्ट्र: सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों की अब ख़ैर नहीं, पुलिस ने दी ‘लास्ट वार्निंग’

सोशल मीडिया पर ‘प्रमुख व्यक्तियों’ के ख़िलाफ़ अनाप-शनाप लिखने वालों को महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने ‘लास्ट वार्निंग’ दी है। ऐसे 100 से ज़्यादा लोग हैं, जिन्हें पुलिस ने आगे से यह हरक़त न करने के लिए चेताया है। 

अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, साइबर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत ऐसे लोगों को नोटिस भेजा है और कहा है कि यह ‘फ़ाइनल रिमाइंडर’ है और अगर अब ऐसा किया तो इसे संज्ञेय अपराध माना जाएगा। 

ताज़ा ख़बरें

साइबर पुलिस ने नोटिस में कहा है, ‘यह देखने में आया है कि कुछ यूजर्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपमानजनक, आपत्तिजनक, मानहानि करने वाली और घृणा फैलाने वाली पोस्ट डालने के लिए कर रहे हैं।’ पुलिस ने कहा है कि ऐसे लोगों को नोटिस भेजा गया है और इसमें कहा गया है कि ऐसा करना इंफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत अपराध है। 

नोटिस में लिखा है, ‘अगर कोई यूजर क़ानून के प्रावधानों का पालन नहीं करता है तो उसे कठोर क़ानूनी कार्रवाई भुगतनी होगी।’

एक अफ़सर ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा, पुलिस द्वारा किसी तरह का क़ानूनी क़दम उठाने वाला अभियान चलाने से पहले ऐसे लोगों के लिए यह अंतिम मौक़ा है कि वे बाज़ आ आएं। एक सूत्र ने अख़बार से कहा कि साइबर पुलिस ऐसे लोगों पर नज़र रख रही है, जो ‘प्रमुख व्यक्तियों’ जिनमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल हैं, के ख़िलाफ़ लगातार आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं। 

आईजी (साइबर) यशस्वी यादव ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, ‘हम देख रहे हैं कि इतने नाजुक वक्त के दौरान भी कुछ लोग ऑनलाइन माध्यम से नफरत फैला रहे हैं। ये लोग सोचते हैं कि वे किसी की भी प्रतिष्ठा को नुक़सान पहुंचा देंगे और उन्हें कुछ नहीं होगा।’ 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

यादव ने कहा कि यह नोटिस उन्हें ये बताने के लिए भेजा गया है कि वे जो कर रहे हैं, वह क़ानूनी अपराध है और उन्हें इसके लिए तीन साल तक की जेल काटनी पड़ सकती है। यादव ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस अब तक साइबर क्राइम को लेकर 400 मुक़दमे दर्ज कर चुकी है। 

इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि ऐसे लोगों को भी नोटिस भेजे जाएंगे जो किसी महिला के सम्मान पर टिप्पणी करते हैं। 

यह शायद पहली बार है, जब किसी राज्य में पुलिस ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को नोटिस जारी किए हैं। महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल का यह सख़्त रूख़ दिखाता है कि अगर दूसरे राज्यों की सरकारें चाहें तो वहां की पुलिस भी इस तरह के क़दम उठा सकती है।

‘ट्रोल आर्मी’ के लोगों पर नहीं होती कार्रवाई 

हमने देखा है कि सोशल मीडिया पर एक ‘ट्रोल आर्मी’ मौजूद है, जो उनकी राय से इत्तेफ़ाक न रखने वाले लोगों को दिन भर निशाना बनाती रहती है। यह ‘ट्रोल आर्मी’ किसी भी धर्म, जाति, समुदाय या किसी भी व्यक्ति को अपने मन के मुताबिक़ निशाना बनाती है और उसके ख़िलाफ़ बेहूदे, आपत्तिजनक पोस्ट करती है। यह ‘ट्रोल आर्मी’ न महिला देखती है, न पुरूष और उनका जमकर चरित्र हनन करती है। हैरान करने वाली बात यह है कि इन ट्रोलर्स के ख़िलाफ़ कहीं कोई कार्रवाई नहीं होती। 

ऐसे में कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र की सरकार ने इस मामले में नज़ीर पेश की है कि दूसरी राज्य सरकारों को भी अपनी पुलिस को यह आदेश देना चाहिए कि सोशल मीडिया पर नफ़रत फैलाने वालों को अब क़तई बख़्शा नहीं जाएगा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें