मुंबई पुलिस के सामने पेश होने से बचने की लगातार कोशिश कर रहीं सिने अदाकारा कंगना रनौत अब इससे और नहीं बच सकेंगी। क्योंकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को उनके ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया है। अदाकारा और उनकी बहन को अब 8 जनवरी को पुलिस के सामने पेश होना होगा। कंगना के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर नफ़रत फैलाने को लेकर एफ़आईआर दर्ज की गई है।
इससे पहले मुंबई पुलिस ने दोनों को तीन बार तलब किया था लेकिन वे नहीं आईं थीं। मंगलवार को जज ने कंगना और उनकी बहन की इस दलील को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि वे परिवार की शादी में व्यस्त हैं। जज ने उनके वकील से कहा, ‘कुछ भी हो, आपको समन का सम्मान करना पड़ेगा।’
हाई कोर्ट ने यह भी पूछा कि कंगना रनौत पर राजद्रोह का मुक़दमा क्यों दर्ज किया गया है। जस्टिस शिंदे ने पूछा, ‘क्या आप देश के नागरिकों के साथ इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं।’
मुंबई की एक अदालत ने पिछले महीने कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल के ख़िलाफ़ धर्म के आधार पर नफ़रत फैलाने और सांप्रदायिक तनाव का माहौल बनाने के आरोपों को लेकर एफ़आईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।
कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ़ अली सैयद ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि कंगना हिंदू और मुसलिम कलाकारों के बीच दरार डाल रही हैं और अपने लगभग सभी ट्वीट्स में दुर्भावना से धर्म को ज़रूर लाती हैं।
अपनी राय बतायें