बीएमसी ने की तोड़फोड़
बुधवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों की एक टीम कंगना के ऑफ़िस के बाहर पहुंच गई। बीएमसी ने ऑफ़िस के बाहर बनी एक बालकनी और कुछ जगहों पर तोड़फोड़ की है। कंगना के ऑफ़िस का नाम मणिकर्णिका फ़िल्म्स है।
बीएमसी के मुताबिक़, कंगना ने ऑफ़िस का डिजाइन बदल दिया। बीएमसी की ओर से उनसे नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। बीएमसी का कहना है कि वह अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ यह कार्रवाई कर रही है लेकिन यह साफ दिख रहा है कि अब मामला राजनीतिक बन गया है।इससे पहले कंगना ने धुआंधार ट्वीट करके महाराष्ट्र सरकार को बुरी तरह घेर लिया। कंगना ने बीएमसी को बाबर और उसके अधिकारियों को उसकी सेना बताया। उन्होंने आगे लिखा पाकिस्तान और हैशटैग दिया- डेथ ऑफ़ डेमोक्रेसी। उन्होंने मुंबई के लिए पीओके वाले बयान को दोहराया।
कंगना के मुंबई पहुँचने पर इस मुद्दे को और गरमाने के आसार इसलिए भी हैं कि बीएमसी ने कहा है कि वह कंगना के आते ही उन्हें एक हफ़्ते के लिए होम क्वॉरंटीन में भेजेगी। हालाँकि कंगना का कहना है कि उन्होंने हिमाचल में कोरोना टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इस बीच करनी सेना भी इस मामले में कूद गई है। करनी सेना ने अपनी तरफ़ से सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए कहा है कि वह मुंबई एयरपोर्ट से कंगना रनौत को एस्कॉर्ट करेगी यानी सुरक्षित उनके घर तक जाने में मदद करेगी।
दरअसल, करनी सेना का यह बयान कंगना रनौत के उस बयान के संदर्भ में है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें मुंबई में डर लगता है। इस बीच कंगना ने मुंबई की तुलना 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' से कर दी थी। इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने जवाब दिया कि जो लोग इस तरह के आरोप लगा रहे हैं उन्होंने मुंबई और हमारी आराध्य मुम्बा देवी का अपमान किया है। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि शिवसेना महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ती रहेगी और यही हमें शिवसेना सुप्रीमो ने सिखाया है। बाद में संजय राउत ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि क्या कंगना रनौत की हिम्मत है कि वह अहमदाबाद को 'मिनी पाकिस्तान' बोल सकती हैं।
इस विवाद के बीच ही दो दिन पहले यानी 7 सितंबर को कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि मुंबई स्थित उनके कार्यालय मणिकर्णिका फ़िल्म कार्यालय में बीएमसी यानी बृह्नमुंबई महानगरपालिका के अधिकारी ज़बरदस्ती घुस गए और उनके पड़ोसियों को परेशान किया।
ड्रग्स के आरोप
एक दिन पहले ही कंगना रनौत के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र सरकार द्वारा ड्रग्स लेने के आरोपों की जाँच का आदेश देने के बाद अभिनेत्री ने ट्विटर पर इसका जवाब दिया। कंगना ने ट्वीट कर कहा कि वह मुंबई पुलिस की मदद करके बेहद ख़ुश होंगी। उन्होंने मुंबई पुलिस और गृह मंत्री अनिल देशमुख को टैग कर लिखा है कि वे कृपया उनका ड्रग टेस्ट करवाएं, कॉल रिकॉर्ड की जाँच करवाएँ और अगर उन्हें ड्रग बेचने वालों के साथ उनका कोई भी लिंक मिलता है, तो वे अपनी ग़लती को स्वीकार करेंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ देंगी।
कंगना के 'एक्स ब्वॉयफ्रेंड' अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू के दौरान ड्रग लेने को लेकर कंगना का नाम लिया था। अध्ययन ने दावा किया था कि कंगना ने उससे भी ड्रग्स लेने के लिए कहा था। अध्ययन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा है कि सरकार ने मामले में जाँच के आदेश दे दिए हैं। हो सकता है कि कंगना के 9 सितंबर को मुंबई पहुँचने पर पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल उनसे पूछताछ करे।
अपनी राय बतायें