Ajit Pawar: I have already said that I was with NCP and I am with NCP. Have they expelled me? Have you heard or read this anywhere? I am still with NCP pic.twitter.com/LChXrfEPkI
— ANI (@ANI) November 27, 2019
Mumbai: NCP leaders Ajit Pawar & Supriya Sule arrive at the assembly, ahead of the first session of the new assembly today. Oath will be administered to the MLAs in the assembly today. #Maharashtra pic.twitter.com/lyGtcCunif
— ANI (@ANI) November 27, 2019
कुछ दिन पहले ही अजीत पवार ने ट्वीट कर यही बात कही थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मैं एनसीपी में हूँ और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा और शरद पवार हमारे नेता हैं।’ लेकिन अजीत पवार के ट्वीट पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जोरदार पलटवार किया था। शरद पवार ने ट्वीट कर कहा था कि अजीत पवार का बयान झूठा है और लोगों में भ्रम फैलाने और ग़लत धारणा बनाने के लिए दिया गया है।
अपनी राय बतायें