loader

नवाब मलिक के ख़िलाफ़ ईडी की चार्जशीट, टेरर फंडिंग का आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के ख़िलाफ़ ईडी ने 5 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में प्रवर्तन निदेशालय ने 50 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। ईडी के अधिकारी एक गुरुवार को बॉक्स में चार्जशीट की कॉपी लेकर अदालत पहुँचे और जज के सामने आरोपों के बारे में बताया। नवाब मलिक को इसी साल फ़रवरी में ईडी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदारों से ज़मीन खरीदने के मामले में 23 फ़रवरी को गिरफ्तार किया था।

चार्जशीट में ईडी ने नवाब मलिक के अलावा सॉलिड्स इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, मलिक इंफ्रास्ट्रक्चर, दाऊद इब्राहिम के परिवार और दूसरे लोगों के नाम शामिल किए हैं। इस मामले में नवाब मलिक के ख़िलाफ़ यह पहली चार्जशीट दाखिल की गई है।

ताज़ा ख़बरें

ईडी ने चार्जशीट में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि एजेंसी ने नवाब मलिक के बेटे और उनके भाई कप्तान मलिक को भी इस मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था लेकिन दोनों ने ही ईडी के समन का कोई जवाब नहीं दिया। ईडी ने चार्जशीट में बताया है कि कुर्ला में नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर और 1993 के बम धमाकों के आरोपी सरदार खान से पौने 3 एकड़ का प्लॉट खरीदा था और इसके लिए पैसा भी दिया गया था। 

ईडी ने नवाब मलिक पर आरोप लगाया है कि मलिक ने जो पैसा सरदार खान को दिया था वह पैसा दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के ज़रिए दाऊद इब्राहिम तक पहुँचा था जिसका इस्तेमाल टेरर फंडिंग में किया गया था।

ईडी ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि नवाब मलिक ने यह डील 2003 से लेकर 2005 के बीच में की थी और उसके बाद मलिक ने इस ज़मीन पर निर्माण करके उसे किराए पर दे दिया था और इस प्रॉपर्टी से नवाब मलिक के परिवार के लोगों ने क़रीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 

इसके अलावा ईडी ने अपनी चार्जशीट में यह भी बताया है कि नवाब मलिक ने अपनी कंपनी सॉलिड्स इन्वेस्टमेंट कंपनी के ज़रिए एक प्लंबर की संपत्ति हड़प ली थी।

इस कंपनी को नवाब मलिक के परिवार के लोग ही ऑपरेट करते हैं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में यह भी बताया है कि सॉलिड्स इन्वेस्टमेंट कंपनी डी कंपनी के लोगों के साथ मिलकर काम करती थी और फर्जी दस्तावेज बनाकर ज़मीन हड़पने का काम करती थी।

नवाब मलिक के डी कंपनी से संबंध के बारे में एनआईए ने भी 3 फ़रवरी को नवाब मलिक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था। एनआईए ने जो एफ़आईआर दर्ज की थी उसमें नवाब मलिक समेत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसके छोटे भाई अनीस इब्राहिम, गुर्गे छोटा शकील और 1993 बम धमाके के आरोपी टाइगर मेमन को भी आरोपी बनाया था। ईडी ने इसी महीने की शुरुआत में नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों को जब्त कर लिया था।

महाराष्ट्र से और ख़बरें

उधर नवाब मलिक ने मुंबई हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। उसके बाद अब नवाब मलिक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट नवाब मलिक की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। 

नवाब मलिक ने इसी साल की शुरुआत में फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बीजेपी पर हमला बोला था। इसके बाद नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी जमकर निशाना साधा था। एनसीपी के नेताओं ने आरोप लगाया था कि चूँकि नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा था इसलिए नवाब मलिक को बदले की भावना से ईडी ने गिरफ्तार किया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें