महाराष्ट्र में शनिवार सुबह तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस भी सामने आई है और उसने कहा है कि उसकी पार्टी के विधायक पूरी तरह उसके साथ हैं। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के महाराष्ट्र में सरकार बनाने की चर्चाओं के बीच लोग शनिवार सुबह तब हैरान रह गए थे जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी। इसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह उनका और एनसीपी का फ़ैसला नहीं है और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर हमला बोला।
Ahmed Patel,Congress: Today was a black spot in the history of Maharashtra. Everything was done in a hushed manner and early morning. Something is wrong somewhere. Nothing can be more shameful than this. pic.twitter.com/MHpahKkE2A
— ANI (@ANI) November 23, 2019
अभिषेक सिंघवी ने कसा तंज
महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी की सरकार बनते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रतिक्रिया दी। सिंघवी ने ट्वीट किया, 'मैंने महाराष्ट्र के बारे में पढ़ा, पहले सोचा कि यह फर्जी ख़बर है। निजी तौर पर कह रहा हूं कि तीनों पार्टियों की बातचीत 3 दिन से ज्यादा नहीं चलनी चाहिए थी। यह बहुत लंबी हो गई।' इसके बाद सिंघवी ने शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा, 'पवार जी तुस्सी ग्रेट हो। अगर यह सही है तो मैं हैरान हूं।'
Surreal wht I read abt #Maharashtra. Thought it was fake news. Candidly &personally speaking, our tripartite negotiations shd not have gone on for more than 3 days...took too long. Window given was grabbed by fast movers. #pawarji tussi grt ho! Amazing if true, still not sure
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) November 23, 2019
अपनी राय बतायें