loader

मोदी विरोधी वोटों के लिए आम्बेडकर को मनाने में जुटी कांग्रेस

महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी-शिवसेना गठजोड़ को हराने के लिए कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस आघाडी यानी गठबंधन की नज़र प्रकाश आम्बेडकर-असदउद्दीन ओवैसी की वंचित आघाडी पर है। बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में जगह नहीं मिलने की वजह से नाराज़ चल रहे रामदास आठवले भी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस नेताओं से क़रीबी का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस प्रकाश आम्बेडकर के साथ गठबंधन करने पर ज़्यादा बल दे रही है। और इसका कारण है वंचित बहुजन आघाडी की हाल ही में मुंबई के शिवाजी मैदान में विशाल जनसभा हुई थी। शिवाजी मैदान में आमतौर पर शिव सेना की सभाएँ होती रहती हैं और वंचित बहुजन आघाडी की इस सभा में भीड़ उससे कम नहीं, कहीं ज़्यादा दिखी थी। 

ताज़ा ख़बरें
इस आघाडी की यह पहली बड़ी सभा नहीं थी, सोलापुर और अहमदनगर में भी ऐसी ही सभाएँ हुई थीं। मुंबई की सभा में प्रकाशआम्बेडकर ने कांग्रेस के लिए सन्देश दिया था कि उनके दरवाज़े गठबंधन के लिए खुले हैं। आम्बेडकर के इस सन्देश को लेकर गठबंधन की कवायदें तेज़ हो गयी हैं। राष्ट्रवादी नेता शरद पवार ने उसके बाद मीडिया में आकर प्रकाश आम्बेडकर के सन्देश का जवाब भी दिया और कहा कि उन्हें क्या चाहिए वह बताएँ तो सही। 
शरद पवार समान्य तौर पर गठबंधन की बातें या किसी नेता को जवाब मीडिया के ज़रिए नहीं देते। लेकिन मामले की गंभीरता उन्हें अच्छी तरह से पता है, इसलिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि गठबंधन जितना हो सके उतना मज़बूत बने।
उन्हें पता है कि बहुजन वंचित आघाडी यदि अलग से लड़ी तो पाँच-छह सीटों पर मत विभाजन का फ़ायदा शिवसेना-बीजेपी को होगा। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी तीन दिन पहले यह कहा था कि प्रकाश आम्बेडकर के मन में क्या है यदि वह बताएँ तो उस पर चर्चा होगी।

आम्बेडकर के संपर्क में कांग्रेस नेता

अपने भाषणों और सभाओं में प्रकाश अम्बेडकर 12 सीटों की माँग करते हैं। लेकिन उन्हें भी पता है कि इतनी सीटें कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस उन्हें नहीं देने वाली हैं। प्रकाश आम्बेडकर से गठबंधन के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण वार्ता कर रहे हैं। आम्बेडकर के राष्ट्रवादी कांग्रेस से अच्छे सम्बन्ध नहीं हैं और ना ही उसके नेता शरद पवार से। राष्ट्रवादी से उनकी दूरी का कारण पार्टी में मराठाओं का वर्चस्व होना है। आम्बेडकर खुल कर इस बात को बोलते भी हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस में ओबीसी नेता नहीं हैं और सिर्फ़ मराठाओं की ही चलती है।
  • लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता छगन भुजबल के प्रकाश अम्बेडकर से बहुत पुराने और घनिष्ठ सम्बन्ध हैं। उसका कारण है-- भुजबल का ओबीसी होना। इसलिए राष्ट्रवादी कांग्रेस ने प्रकाश अम्बेडकर को मनाने के लिए भुजबल को आगे किया है। प्रकाश अम्बेडकर को पहले कांग्रेस की तरफ़ से 4 सीटें देने की बात कही गयी थी लेकिन वह उस पर राज़ी नहीं हुए। अब चर्चा के नए दौर में उन्हें एक-दो अतिरिक्त सीटें भी दी जा सकती है। 
महाराष्ट्र से और ख़बरें

सियासी समीकरण बदलेंगे

लेकिन प्रकाश आम्बेडकर को अब मोदी विरोधी फ़्रंट की थ्योरी के तहत मनाने की कवायद की जा रही है। उन्हें यह भी हक़ीक़त बताई जा रही है कि वंचित बहुजन आघाडी यदि अकेले लड़ेगी तो मुश्किल से वह दो सीट जीत पाएगी लेकिन चार -पाँच सीटों पर मत विभाजन का फ़ायदा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की चाह रखने वाले गठबंधन को होगा। प्रकाश आम्बेडकर को भीमा कोरेगाँव आन्दोलन का भी हवाला दिया जा रहा है कि कैसे केंद्र सरकार ने प्रदेश के बड़े दलित नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं को माओवादी बताकर जेल में ठूँस दिया है। प्रकाश आम्बेडकर इन सामाजिक कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ रहे हैं और भीमा कोरेगाँव में हुई ग़िरफ़्तारियों के विरोध में उन्होंने प्रदेश भर में जो आन्दोलन खड़ा किया उसकी वजह से दलित-पिछड़ों के बीच उनका कद बढ़ा है। इसी के चलते कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस रामदास आठवले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

सर्वाधिक पढ़ी गयीं ख़बरें
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें