चुनाव नतीजे आने के बाद जब बीजेपी-शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर लड़ाई चल रही थी तो शिवसेना ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये थे। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा था कि बीजेपी उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। शिवसेना ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह सरकार बनाने के लिये धनबल का इस्तेमाल कर रही है।
बीजेपी साबित कर पाएगी बहुमत?
बीजेपी ने एनसीपी में सेंधमारी तो कर दी है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि क्या वह विधानसभा में बहुमत साबित कर पाएगी? हालाँकि बीजेपी ने दम भरा है कि वह विधानसभा में बहुमत साबित करेगी और उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है। लेकिन ऐसा होना मुश्किल दिखाई देता है। कहा जा रहा है कि एनसीपी के 56 में 22 विधायक अजीत पवार के साथ हैं और कई जगह यह आंकड़ा 35 बताया गया है। इसके अलावा कुछ शिवसेना के विधायकों के भी बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही जा रही है। 288 विधायकों वाली राज्य की विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की ज़रूरत है। लेकिन सिर्फ़ 9 विधायकों को ही दिल्ली लाया गया है, ऐसे में एनसीपी से अगर सिर्फ़ 9 विधायकों ने ही बग़ावत की है तो दल-बदल क़ानून के तहत इनकी सदस्यता जाने का ख़तरा रहेगा और बीजेपी के लिए बहुमत साबित करना मुश्किल हो जाएगा।
अपनी राय बतायें