loader

सिंघम जैसी फ़िल्में बेहद ग़लत संदेश देती हैं, कितना ख़तरनाक है यह: हाई कोर्ट जज

क्या कानून की सही प्रक्रिया के बिना किसी आरोपी को सजा देना कभी सही हो सकता है? क़तई नहीं। कम से कम बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम पटेल तो यही मानते हैं। उन्होंने कहा है कि कानून की सही प्रक्रिया की परवाह किए बिना त्वरित न्याय देने वाले एक हीरो कॉप की सिनेमाई छवि एक बहुत ही हानिकारक संदेश देती है। 'सिंघम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का ज़िक्र कर उन्होंने कहा कि वह संदेश कितना ख़तरनाक है।

सिंघम फिल्म 2011 में आई थी। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह एक्शन फिल्म 2010 की तमिल फिल्म का रीमेक है और इसमें अजय देवगन एक पुलिस अधिकारी की मुख्य भूमिका में हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम पटेल ने भारतीय पुलिस फाउंडेशन के वार्षिक दिवस और पुलिस सुधार दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एक समारोह में इसी फिल्म का ज़िक्र कर पुलिस सुधार की बात कही।

ताज़ा ख़बरें

पुलिस सुधारों के बारे में न्यायाधीश ने कहा कि प्रकाश सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक अवसर चला गया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार न्यायाधीश ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह को सलाम करते हैं, जिन्होंने पुलिस तंत्र के कामकाज के तरीके में सुधार की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। उन्होंने यह भी कहा कि कानून प्रवर्तन मशीनरी में तब तक सुधार नहीं किया जा सकता है जब तक कि हम खुद में सुधार नहीं करते।

न्यायाधीश ने कहा कि जब जनता सोचती है कि अदालतें अपना काम नहीं कर रही हैं तो पुलिस के कदम उठाने पर वह जश्न मनाती है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'यही कारण है कि जब बलात्कार का एक आरोपी कथित तौर पर भागने की कोशिश करते समय मुठभेड़ में मारा जाता है तो लोग सोचते हैं कि यह न सिर्फ ठीक है, बल्कि इसका जश्न मनाया जाता है। उन्हें लगता है कि न्याय मिल गया है, लेकिन क्या सच में मिला है?'

जस्टिस पटेल ने कहा, 'फिल्मों में पुलिस न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई करती है, जिन्हें विनम्र, डरपोक, मोटे चश्मे वाले और अक्सर बहुत खराब कपड़े पहने हुए दिखाया जाता है। वे अदालतों पर दोषियों को छोड़ देने का आरोप लगाते हैं। नायक पुलिसवाला अकेले ही न्याय करता है।'
महाराष्ट्र से और ख़बरें

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार न्यायमूर्ति पटेल ने कहा, 'सिंघम फिल्म में खासकर उसके आख़िरी दृश्य में दिखाया गया है जहां पूरी पुलिस फोर्स प्रकाश राज द्वारा निभाए गए राजनेता के ख़िलाफ़ उतर आती है... और दिखाती है कि अब न्याय मिल गया है। लेकिन मैं पूछता हूं, क्या मिल गया है। सोचना चाहिए। वह संदेश कितना खतरनाक है। ऐसी बेसब्री क्यों? इसे एक ऐसी प्रक्रिया से गुजरना होगा जहां हम निर्दोषता या अपराध का फैसला करते हैं। ये प्रक्रियाएं धीमी हैं... उन्हें होना ही होगा... मुख्य सिद्धांत के कारण कि किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को बाधित नहीं किया जाना चाहिए।'

उन्होंने आगे कहा कि यदि इस प्रक्रिया को शॉर्टकट के पक्ष में छोड़ दिया गया तो हम कानून के शासन को नष्ट कर देंगे।

उन्होंने पुलिस सुधार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस सुधारों को अलग करके नहीं देखा जा सकता और अन्य महत्वपूर्ण सुधार भी ज़रूरी हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें