loader

आर्यन की जमानत पर 26 को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, जेल पहुंचे शाहरूख़ 

कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स रैकेट मामले में जेल में बंद आर्यन खान ने जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। इससे पहले विशेष एनडीपीएस अदालत ने आर्यन को जमानत देने से इनकार कर दिया था। आर्यन के साथ ही उनके दोस्तों अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत नहीं मिली है। एनसीबी लगातार इन तीनों को जमानत दिए जाने का विरोध करती रही है। 

आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे ने हाई कोर्ट के सामने आर्यन की जमानत की याचिका को रखा। हाई कोर्ट इस मामले में अगले मंगलवार यानी 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। 

उधर, शाहरूख़ ख़ान गुरूवार को आर्यन से मिलने जेल पहुंचे। आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। 
ताज़ा ख़बरें

बुधवार को आर्यन की जमानत अर्जी खारिज करते हुए विशेष अदालत ने कहा था कि आर्यन की वाट्सऐप चैट से पता चलता है कि वह नियमित रूप से अवैध ड्रग गतिविधियों में शामिल थे। जज वीवी पाटिल ने कहा, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि आर्यन के ज़मानत पर रहते हुए इसी तरह का अपराध करने की संभावना नहीं है।

कोर्ट ने यह भी कहा था कि आर्यन के साथ यात्रा कर रहे उनके दोस्त से प्रतिबंधित सामग्री मिली थी और उन्हें इसकी जानकारी थी। अरबाज मर्चेंट और आर्यन को अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर एक साथ पकड़ा गया था। 

आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी जबकि मर्चेंट के पास से कथित तौर पर छह ग्राम चरस जब्त की गई थी। अदालत ने इस मामले में पिछले गुरुवार को फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था। 

आर्यन के वकीलों ने अदालत में तर्क दिया था कि एनसीबी के अधिकारियों को आर्यन के पास से न तो कोई ड्रग्स मिली और न ही मेडिकल जांच में ड्रग्स लिए जाने की पुष्टि हुई है।

पिछली सुनवाई के दौरान एनसीबी की ओर से एनडीपीएस अदालत में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा था कि आर्यन और अरबाज़ मर्चेंट क्रूज़ पर एक साथ ड्रग्स लेने वाले थे। उन्होंने कहा था कि आर्यन पिछले कई सालों से ड्रग्स ले रहा था और इसकी पुष्टि उसकी वाट्सऐप चैट और अरबाज़ मर्चेंट से हुई पूछताछ से हुई है। 

अनिल सिंह ने अदालत को यह भी बताया था कि आर्यन ड्रग्स लेने का आदी हो गया था। उन्होंने कहा था कि एनसीबी ने जिस ड्रग पेडलर अचित कुमार को पकड़ा है उसने भी इस बात की पुष्टि की थी कि आर्यन उससे ड्रग्स लिया करता था।

महाराष्ट्र से और ख़बरें

आर्यन के वकील की दलील

जबकि आर्यन के वकील अमित देसाई ने अनिल सिंह की दलीलों के जवाब में कहा था कि आज के जेनरेशन के बच्चों की भाषा और इंग्लिश हमसे काफ़ी अलग है। उनकी बातचीत करने की स्टाइल अलग है और यह किसी को संदेहजनक भी लग सकती है। 

देसाई ने अनिल सिंह की तरफ़ इशारा करते हुए पूछा था कि क्या आपको लगता है कि यह लड़का इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग में शामिल होगा? उन्होंने कहा था कि एनसीबी द्वारा लगाए गए सभी आरोप ग़लत और बेबुनियाद हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें