भाजपा के दिग्गज विधायकों में खलबली
शिवराज कैबिनेट का गठन होते ही भाजपा के तमाम मंत्री पद के दावेदार विधायक सक्रिय हो गए हैं। मंत्री पद की चाहत रखने वाले चेहरों में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह और राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल सबसे आगे हैं। भूपेन्द्र सिंह ने कमलनाथ सरकार को गिराने में बेहद अहम रोल अदा किया था।
सिंधिया क्या चाहते थे?
ख़बरों के अनुसार भाजपा आलाकमान और स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली खेप में 10 से 12 चेहरों को काबीना में शामिल करने के मूड में थे। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने और अपने डेढ़ दर्जन से ज़्यादा समर्थक विधायकों (कमलनाथ सरकार में छह मंत्री थे) को इस्तीफा दिलाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया चाह रहे थे कि कुल बनाये जाने वाले मंत्रियों में ‘पुरानी शर्तों’ के अनुसार आधे चेहरे उनके समर्थकों के हों।
बताया गया है कि भाजपा इसके लिए राज़ी नहीं हुई। तमाम जद्दोजहद के बाद ‘तीन-दो’ पर ‘सहमति’ बनी।
अपनी राय बतायें