loader

एमपी के अस्पताल में आग से 10 लोगों की मौत, 13 गंभीर

मध्य प्रदेश में जबलपुर के एक निजी अस्पताल में सोमवार को बड़ा अग्नि हादसा हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 13 लोग बुरी तरह झुलस गये हैं। हादसा इतना भीषण था कि अस्पताल की तीन मंज़िला इमारत जलकर ख़ाक हो गई। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जाँच के आदेश दिये गये हैं।

जबलपुर के विजय नगर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के एंट्रेस पॉइंट पर सोमवार दोपहर क़रीब पौने तीन बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में तीन मंजिला बिल्डिंग खाक हो गई। 

ताज़ा ख़बरें

हादसे में झुलसे 13 लोगों में से दो लोग आईसीयू में हैं। मरने वालों में अस्पताल स्टाफ के 4 लोग हैं। हादसे के वक्त कम से कम 35 लोग अस्पताल में मौजूद थे। मौतों का आँकड़ा और बढ़ सकता है। आग और धुएं की चपेट में आने से लोग मारे गये। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की मदद की घोषणा की है।

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड का अमला पहुंचा और क़रीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अस्पताल में क़रीब 100 लोगों का स्टाफ है। प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को शिफ्ट कर दिया है।

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि दोपहर के वक्त लाइट गई थी, इसी दौरान जनरेटर चालू हुआ और इससे हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग फैल गई। आग नीचे से ऊपर की ओर लगी।

मृतकों में से 5 की पहचान हुई

1. वीर सिंह (30 वर्ष) पिता राजू ठाकुर, निवासी न्यू कंचनपुर, आधारताल (स्टाफ) 2. स्वाति वर्मा (24), निवासी- नारायणपुर, मझगंवा, जिला सतना (स्टाफ) 3. महिमा जाटव (23), निवासी- नरसिंहपुर (स्टाफ) 4. दुर्गेश सिंह (42), पिता गुलाब सिंह, निवासी- आगासौद, पाटन रोड, माढोता 5. तन्मय विश्वकर्मा (19), पिता अमन, खटीक मोहल्ला, घामापुर

सम्बंधित खबरें

इलाज का खर्च सरकार उठाएगी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने लिखा, 'दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें