मध्य प्रदेश के मंडला ज़िले की बिछिया तहसील के लफरा गांव में दूसरा पेशाब कांड हुआ है। गांव के सरकारी को-एड हायर सेकेंडरी स्कूल में कला संकाय की कक्षा 11वीं की तीन छात्राएं अंग्रेज़ी क्लास अंटेंड करने के लिए लैब में गईं हुईं थीं। मामला सोमवार का है।
अंग्रेज़ी विषय की कक्षा अटेंड कर ये लौटीं और इनमें से एक ने वॉटर बॉटल से पानी पीया तो उसे पानी कड़वा एवं अजीब सा लगा। सहेलियों को बताया। छात्राओं ने अपनी-अपनी वॉटर बॉटल को सूंघा तो पेशाब जैसी बदबू आयी। पानी का रंग भी बदला हुआ लगा। बताया गया है माजरा भांपने के बाद छात्राओं ने अपने शिक्षक और प्राचार्य को शिकायत की। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मसले को तूल न देने की हिदायत देते हुए मामले को रफ़ा-दफ़ा करने का प्रयास किया।
ताजा ख़बरें
कथित हिदायत के बाद छात्राओं ने बॉटल के पानी (वास्तव में पेशाब) को फेंककर कक्षाओं का रूख कर लिया। स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचकर जब परिजनों को छात्राओं ने पूरी बात बताई तो वे भड़क गये। परिजन और ग्रामवासी मंगलवार को स्कूल पहुंचे। जमकर बवाल किया। मामले की भनक लगी तो स्थानीय अफ़सर मौक़े पर पहुंचे। शिकायतें सुनीं। थाना बम्हनी बंजर में प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है।
छात्रों पर जताई आशंका
पीड़ित छात्राओं और उनके परिजनों ने कक्षा के उन पांच छात्रों पर गंदी हरकत करने की आशंका जताई है, जो लड़कियों के अंग्रेज़ी क्लास अटेंड करने के लिए जाने के बाद कक्षा में ही मौजूद रहे थे। दरअसल छात्राएँ अपना बैग, टिफ़िन और वॉटर बॉटल हमेशा की तरह कक्षा में ही छोड़कर गईं थीं। पुलिस ने छात्रों से पूछताछ की है। आज भी जांच-पड़ताल जारी रहने वाली है।नायब तहसीलदार ने की घटना की पुष्टि
नायब तहसीलदार साक्षी शुक्ला के अनुसार घटनाक्रम सोमवार का है। इस स्कूल की दो छात्राओं की पानी की बोतल में कुछ अज्ञात पदार्थ मिलने की सूचना है। वो पदार्थ क्या है? अभी इसकी जांच चल रही है। ग्रामीणों और छात्राओं के परिजन ने शिकायत प्राचार्य से की है। उन्होंने हमें कुछ पुराने मामले भी बताए है। अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचा दिया है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश से और खबरें
अपनी राय बतायें