loader
सीमेंट मिक्सर के चैंबर से निकलता युवक।

लॉकडाउन: प्रवासियों की मजबूरी, सीमेंट मिक्सर में छिपकर घर जा रहे थे 18 लोग

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 40 दिनों से देश में लागू लाॅकडाउन की वजह से विभिन्न हिस्सों में फंसे लोग घर लौटना चाहते हैं, 'घर वापसी' के लिए वे किस तरह से अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं, इसकी तसवीरें देश के हर कोने से आ रही हैं। 

‘घर वापसी’ के प्रयास से जुड़ी रोंगटे खड़े कर देने वाली ऐसी ही एक तसवीर शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आयी। इंदौर शहर के एंट्री प्वाइंट क्षिप्रा में शनिवार को एक सीमेंट मिक्सर मशीन वाले ट्रक को चैकिंग के लिए रोका गया। महाराष्ट्र परिवहन विभाग में दर्ज नंबर वाले सीमेंट मिक्सर वाहन के चालक और परिचालक चैकिंग से कुछ असहज दिखे। जांच अमले ने इस बात को ताड़ लिया। बारीकी के साथ जांच की तो जांच अमला और मौके से गुजरते लोग पूरा मंजर देखकर अवाक रह गए।

ताज़ा ख़बरें

असल में, सीमेंट मिक्सर मशीन के चैंबर से एक के बाद एक 18 लोग निकले। जान की बाजी लगाकर अपने बैग और अन्य सामान के साथ ये लोग ठूंस-ठूंसकर भेड़-बकरियों की तरह चैंबर में भरे हुए थे। मई की भीषण गर्मी में चैंबर में छिपे बैठे ये लोग महाराष्ट्र से लखनऊ के लिए निकले थे। इस हालत में ये लोग किस तरह कोरोना से बचने के लिए ज़रूरी सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर पाते। 

जांच में सामने आया है कि सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और महाराष्ट्र में काम करते थे। लाॅकडाउन के बाद से ये लोग वहीं फंसे हुए थे। इनके पास कोई काम नहीं था। ज्यादातर लोगों के पास पैसे खत्म हो चुके थे। सरकार और एनजीओ से मिलने वाले खाने-पीने से जैसे-तैसे काम चल रहा था। लाॅकडाउन तीन मई के बाद भी बढ़ने को देखते हुए इन्होंने घर पहुंचने की जुगतबाजी की।

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

सीमेंट मिक्सर वाहन के चालक से सौदा तय हुआ। तय राशि चालक को अदा की गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि भारी सख्ती के बावजूद इन डेढ़ दर्जन लोगों को लेकर निकले सीमेंट मिक्सर वाहन चालक ने सबसे पहले महाराष्ट्र के कई जिलों की सीमाओं को पार किया और इन्हें लेकर आगे बढ़ता रहा।

इंदौर शहर की चाक-चौबंद पुलिस और शहर की सीमा पर तैनात अमले को यह वाहन चालक गच्चा नहीं दे पाया। इंदौर पुलिस ने सीमेंट मिक्सर वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन के चालक और परिचालक को भी बंदी बना लिया गया है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर मुक़दमा भी कायम किया गया है।

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य अमले से सभी की स्क्रीनिंग करवाई गई है। फिलहाल, पकड़े गये सभी लोग पुलिस की अभिरक्षा में क्वरेंटीन सेंटर में नज़रबंद हैं।

सोशल मीडिया वीडियो वायरल 

इंदौर पुलिस की इस कार्रवाई से जुड़ा वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। जिसने भी वीडियो देखा, वह अवाक रह गया। इसमें ‘घर वापसी’ के लिए जान दांव पर लगाने वाले इन लोगों की मजबूरी तो दिखी ही संकट के ऐसे समय में भी पैसा ‘बनाने’ वाले सीमेंट मिक्सर वाहन के चालक-परिचालक की बेईमान नीयत भी सामने आई। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें