अध्यादेश के ख़िलाफ़ विद्यार्थियों की ओर से हाईकोर्ट में मामले की पैरवी कर रहे एडवोकेट आदित्य संघी ने ‘सत्य हिन्दी’ से कहा, ‘कमलनाथ कैबिनेट के निर्णय से हम विस्मित हैं। मामला कोर्ट में विचाराधीन होते हुए कैबिनेट से बिल को मंजूरी सीधे-सीधे माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना है।’
एडवोकेट संघी ने कहा, ‘19 मार्च 2019 को कोर्ट के स्टे के बाद राज्य सरकार ने सप्ताह में भर में स्टे खारिज करा लेने का दावा किया था। चार पेशियाँ लगीं, लेकिन सरकार पक्ष रखने के बजाय तारीख़ें लेती रही। सरकार का पक्ष सुनने के लिए कोर्ट ने 17 जून की तारीख़ तय कर रखी है।’
आरक्षण की अधिकतम सीमा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 1995 में इंदिरा साहनी मामले में एक अहम फ़ैसला दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला दिया था कि केन्द्र हो अथवा राज्य या केन्द्रशासित प्रदेशों की सरकारें, आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 फ़ीसदी को कोई भी नहीं लांघ सकेगा।
अब 63 फ़ीसदी हुआ आरक्षण
मध्य प्रदेश में अनुसचित जाति वर्ग को 16 फ़ीसदी, अनुसूचित जनजाति वर्ग को 20 फ़ीसदी और अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 फ़ीसदी आरक्षण मिल रहा था। इस हिसाब से आरक्षण का कुल 50 फ़ीसदी होता था। कमलनाथ सरकार के ताज़ा फ़ैसले के बाद मध्य प्रदेश में कुल आरक्षण 50 फ़ीसदी से बढ़कर 63 फ़ीसदी पहुँच गया है।मानसून सत्र में बिल लाएगी सरकार
कमलनाथ सरकार इसी महीने के आख़िर में आरंभ होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में बिल लाने की तैयारी में है। सोमवार को कैबिनेट ने बिल के प्रारूप को ही अपनी मंजूरी दी है। संख्या बल होने के मद्देनजर सरकार को इस बिल को पारित कराने में कोई कठिनाई नहीं आयेगी।मध्य प्रदेश में 52 प्रतिशत हैं ओबीसी
मध्य प्रदेश में कुल आबादी का 52 फ़ीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से है। लगभग साढ़े सात करोड़ की जनसंख्या वाले मध्य प्रदेश में आधी से कुछ ज़्यादा आबादी ओबीसी वर्ग की है। यही वजह है कि प्रत्येक राजनीतिक दल के लिए वोटों की ‘लहलहाती फसल’ ओबीसी वर्ग है। यह बड़ा वोट बैंक छिटके नही - इसी वजह से राजनैतिक दलों तमाम कोशिशें करते हैं।ओबीसी ने कांग्रेस को दिया गच्चा
मध्य प्रदेश में दस लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहाँ अन्य पिछड़ा वर्ग के वोटरों की तादाद सबसे ज़्यादा है। ऐसी सीटों में होशंगाबाद, भोपाल, सागर, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, खंडवा, सतना, रीवा और मंदसौर शामिल हैं। यहाँ बता दें कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनी तो प्रदेश में ओबीसी के आरक्षण के मौजूदा प्रतिशत को 14 से बढ़ाकर 27 फ़ीसदी कर दिया जायेगा। सरकार बनी। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कमलनाथ सरकार ने अध्यादेश लाकर इस वर्ग पर डोरे डाले, लेकिन दुर्भाग्यवश मध्य प्रदेश की कुल 29 में से 28 सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा। ओबीसी बाहुल्यता वाली सभी 10 सीटें कांग्रेस बड़े अंतर से हारी।ये विद्यार्थी गए हैं हाई कोर्ट
ओबीसी को आरक्षण संबंधी कमलनाथ सरकार के अध्यादेश को जबलपुर की असिता दुबे और भोपाल की ऋचा पांडे एवं सुमन सिंह ने हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है। इन्हीं विद्यार्थियों की याचिका पर कोर्ट ने अध्यादेश पर रोक लगाई हुई है।मध्य प्रदेश के विधि मंत्री पी.सी.शर्मा ने ‘सत्य हिन्दी’ से कहा, ‘कैबिनेट का निर्णय किसी भी सूरत में हाईकोर्ट की अवमानना नहीं करता।’ हाईकोर्ट के स्टे की ओर ध्यान दिलाये जाने पर शर्मा ने कहा, ‘स्टे शैक्षणिक संस्थान में दाख़िले के मद्देनजर दिया गया था।’ सुप्रीम कोर्ट की अधिकतम 50 फ़ीसदी आरक्षण व्यवस्था के निर्णय और संविधान के अनुच्छेद 16 को लेकर उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश अकेला ऐसा सूबा नहीं है जो अधिकतम 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को पार कर रहा है, कर्नाटक समेत दक्षिण के एक अन्य राज्य में इस तरह की व्यवस्था पूर्व से लागू है।’
विधि मंत्री शर्मा ने इस अंदेशे को भी सिरे से खारिज किया कि भविष्य में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के आड़े आयेगा।
अपनी राय बतायें