धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा आनंद विभाग को शामिल करते हुए नवगठित होने जा रहे इस प्रस्तावित अध्यात्म विभाग में धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व संचालनालय, तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण ,मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालनालय और राज्य आनंद संस्थान समाहित होंगे।@JansamparkMP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 29, 2018
निभाया वादा
ग़ौरतलब है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने घोषणा पत्र में अध्यात्म विभाग बनाने का वादा किया था। राज्य में बीजेपी की सरकार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पहली बार आनंद विभाग का गठन किया गया था। कांग्रेस ने अपना चुनावी वादा निभाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर अध्यात्म विभाग में ही आनंद विभाग को भी शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया है।
अपनी राय बतायें