loader

शिवराज के मंत्री परमार की बहू ने लगाई फांसी 

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के काबीना मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू ने मंगलवार की शाम को फांसी लगाकर जान दे दी। सुगबुगाहट है कि वह ससुराल वालों के बर्ताव से नाखुश थी और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। मामला हाई प्रोफाइल है, लिहाजा पुलिस और प्रशासन मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

इंदर सिंह परमार के पास शालेय शिक्षा विभाग का दायित्व है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के करीबी माने जाने वाले परमार शिवराज सिंह के चौथी बार मुख्यमंत्री बनाये जाने पर काबीना में लिये गये थे। मंत्री बनाते हुए शिवराज सिंह ने बेहद महत्वपूर्ण स्कूल शिक्षा विभाग उन्हें सौंपा था।

खुदकुशी की वारदात शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील स्थित परमार के गृह गांव पोंचानेर में हुई। परमार की बहू का नाम सविता है और वह महज 22 साल की थी।

ताज़ा ख़बरें

सविता का विवाह तीन साल पहले इंदर सिंह परमार के बेटे देवराज परमार के साथ हुआ था। सविता का मायका शाजापुर जिले की ग्राम हड़लायकलां में है। घटना मंगलवार की शाम पांच बजे की है।

पुलिस और प्रशासन की चुप्पी के बीच सविता के परिजनों ने बेटी द्वारा फांसी लगाकर जान देने की पुष्टि मीडिया से की है। 

सुगबुगाहट है कि सविता नाखुश थी। नाखुश क्यों थी? इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को जब पूरा घटनाक्रम हुआ तब मंत्री परमार का बेटा देवराज घर पर नहीं था। वह गांव हड़लायकलां में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था।

Inder Singh Parmar daughter in law suscide - Satya Hindi

घटना के समय मंत्री परमार की पत्नी और अन्य परिजन घर पर थे। क्या कुछ हुआ? यह कहानी अभी सामने नहीं आ पायी है। आत्महत्या को लेकर अलग-अलग अपुष्ट कहानियां चल रही हैं। पुलिस जांच कर रही है।

मंत्री को बाहर करो: कांग्रेस 

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख के.के.मिश्रा ने ‘सत्य हिन्दी’ से कहा, ‘शिवराज मामा के राज में भांजियों और बहनों पर अन्याय-अत्याचार आम बात हो गई है। अब तो मंत्रियों के घर में भी बेटी सुरक्षित नहीं बच पा रही हैं।’

मिश्रा ने कहा, ‘मामला सीधे सरकार से जुड़ा होने की वजह से पुलिस और प्रशासन पूरे मामले में लीपापोती में जुट गया है। हमें सूचना मिली है कि मसला दहेज प्रताड़ना का है। पुलिस को निष्पक्ष होकर कार्रवाई करते हुए जांच कर मामले का खुलासा करना चाहिए।’

मिश्रा ने कहा, ‘आरोपी यदि मंत्री के घर वाले निकलते हैं तो उनके खिलाफ भी आम जनों की तरह एक्शन से ही पुलिस, प्रशासन एवं सरकार की निष्पक्षता का प्रमाण मिलेगा।’

मध्य प्रदेश से और खबरें

मिश्रा ने कहा, ‘जांच पूरी नहीं होने तक मंत्री से इस्तीफा ले लेना चाहिए। यदि वे इस्तीफा न दें तो मुख्यमंत्री उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर निष्पक्ष जांच का रास्ता साफ करें।’

मिश्रा ने कहा कि शिवराज मामा वोटों के लिए भांजी-भांजी और बहन-बहन का राग आलापते हैं, लेकिन सूबे में बहन-बेटियों पर अन्याय एवं अत्याचार का रिकार्ड बन चुका है। उन्होंने कहा कि देश भर में मध्य प्रदेश रेप कैपिटल के तौर पर ख्यात हो गया है। नंबर वन पर है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें