loader

कोरोना दहशत: 50 किमी पैदल चल आए बेटी-दामाद को नहीं दी घर में एंट्री

लगता है कि जानलेवा संक्रमण कोरोना से मौत के खौफ़ ने रिश्तों की संवेदनशीलता को भी ख़त्म कर दिया है! क़रीब पचास किलोमीटर का सफर पैदल तय कर पति के साथ इंदौर से अपने मायके उज्जैन पहुँची एक बेटी को माँ ने इस कारण घर में नहीं घुसने दिया कि, ‘तुम्हें घर में एंट्री दी तो हम भी मुसीबत में आ जायेंगे।’

इंदौर से पैदल चलकर कई उम्मीदों के साथ मायके उज्जैन पहुँची इस महिला का नाम निलोफर है। वह इंदौर के अत्यधिक कोरोना संक्रमित क्षेत्र टाटपट्टी बाखल से लगे कागजीपुरा में रहती है। निलोफर का कहना है कि उसके तीन बेटों को पुलिस उठाकर ले गई है। उसके घर को स्वास्थ्य महकमे ने सील कर दिया है। बेटों को कहाँ ले जाया गया है? उसे नहीं मालूम है।

ताज़ा ख़बरें

पता चला है कि निलोफर के तीनों बेटे कोरोना संक्रमित हैं। ज़िला प्रशासन ने तीनों को आइसोलेट किया हुआ है। निलोफर और उसके पति इनायत हुसैन भी कोरोना संदिग्ध की श्रेणी में हैं। इनके सैंपल लिए गए हैं। जाँच रिपोर्ट आने के पहले के प्रोटोकाॅल के मद्देनज़र इन्हें घर में ही क्वरेंटाइन किया गया था। इनका घर भी इसी प्रोटोकाॅल के चलते सील किया गया। दंपती प्रोटोकाॅल को तोड़ते हुए चुपचाप इंदौर से उज्जैन के लिए निकल गए। 

निलोफर का कहना है पूरे घटनाक्रम से वह और उसके पति इनायत हुसैन काफ़ी डरे हुए थे। भय और घबराहट में ही रविवार तड़के तीन बजे इंदौर के कागजीपुरा से पैदल ही पति-पत्नी उज्जैन के लिए निकल पड़े थे। उज्जैन में खजूरवाली मसजिद के पास शेषवानी मोहल्ला में उसका मायका है। निलोफर ने कहा, ‘जब हम पति-पत्नी मायके पहुँचे तो अम्मी नज़मा बी ने हमें घर में घुसने नहीं दिया। उनका कहना था, यदि हमें घर में लिया तो समूचा घर मुसीबत में पड़ जाएगा।’

मध्य प्रदेश से और ख़बरें
जब दोनों को घर में घुसने नहीं दिया गया तो दंपती पूरे दिन उज्जैन में ही यहाँ-वहाँ भटकती रही। एक परिचित ने दंपती को थाने पहुँचाया। थाने को पूरा घटनाक्रम बताया तो पुलिस वाले इस दंपती को अस्पताल ले गए। फ़िलहाल दोनों उज्जैन के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य अमला दोनों की निगरानी कर रहा है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें