कमल नाथ सरकार में मंत्री रहे और मध्य प्रदेश के धार जिले से कांग्रेस के आदिवासी विधायक उमंग सिंघार ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को क्रॉस वोट करने के लिए भाजपा द्वारा 50 लाख रुपये का ‘ऑफर’ देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि अकेले उन्हें ही नहीं कांग्रेस के और भी विधायकों को मुर्मू को वोट करने के लिए मोटी रकम देने का लालच दिया जा रहा है। उमंग सिंघार दिग्विजय सिंह सरकार में डिप्टी सीएम रहीं चर्चित नेता स्वर्गीय जमुना देवी के सगे भतीजे हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में कुछ विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा मध्य प्रदेश प्रचार के लिये आये हुए थे। भोपाल में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने बाद सिन्हा ने गुरूवार को भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया था, ‘भाजपा, क्रॉस वोटिंग के लिए कांग्रेस विधायकों को भारी-भरकम पैसे का ऑफर दे रही है। कांग्रेस के 28 विधायकों पर भाजपा की नज़र है।’
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने भी कहा था, ‘हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश हो रही है।’
मिश्रा ने आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कहा था, ‘खरीद-फरोख्त का झूठा आरोप लगाकर कमल नाथ अपने ही दल के विधायकों का अपमान कर रहे हैं?’
सिंघार ने अपने दावों में कहा, ‘अकेले उन्हें ही नहीं, धार जिले की धरमपुरी से आदिवासी विधायक पांचीलाल मेढ़ा और सिवनी जिले के लखनादौन से आदिवासी विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा को भी क्रॉस वोटिंग के लिए मोटी रकम देने का लालच भाजपा ने दिया।
‘मीडिएटर के माध्यम से ऑफर’
उमंग सिंघार ने कहा, ‘धार जिले के भाजपा अध्यक्ष राजीव यादव ने एक मीडिएटर के माध्यम से क्रॉस वोटिंग के लिए उन्हें पैसा देने का ऑफर दिया है।’
नरोत्तम मिश्रा बोले- पुलिस में रिपोर्ट कीजिये
उमंग सिंघार के ताजा आरोपों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, ‘प्रमाण हैं तो हमारे साथ चलकर पुलिस में रिपोर्ट कर दीजिये।’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘कांग्रेस, झूठ और फरेब की राजनीति आखिर कब तक करेगी? कब तक इस तरह से विधायिका को बदनाम किया जाता रहेगा?’
मिश्रा ने कहा, ‘दुःखद यह है कि कमल नाथ अपने ही विधायकों के माथे पर एमएलए फॉर सेल का टैग लगा रहे हैं। प्रमाण हैं तो कमल नाथ ऑफर मिलने वाले पार्टी विधायकों की लिस्ट जारी करें।’ मिश्रा ने दावा किया, ‘एनडीए उम्मीदवार मुर्मू 100 प्रतिशत जीतेंगी और सिन्हा 100 प्रतिशत हारेंगे।’
सिंघार का आरोप झूठा: यादव
धार भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने ‘सत्य हिन्दी’ से कहा, ‘उमंग सिंघार ने सस्ती लोकप्रियता और अपने आकाओं को खुश करने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाया है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं आज तक कभी भी सिंघार से नहीं मिला हूं। अटल जी ने एक वोट के लिए अपनी सरकार गंवा दी थी। हम संस्कारवान लोग हैं। क्रॉस वोट के लिए ऑफर का सवाल ही नहीं है।’
यादव ने कहा, ‘मैं सिंघार से मांग करता हूं, मिथ्या आरोप के लिए वे माफी मांगें, अन्यथा मैं उनके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा।’
रेड को लेकर भी सियायत
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा के ठिकानों पर गुरूवार को हुई इनकम टैक्स की रेड को लेकर भी राजनीति गर्म है। शर्मा के यहां छापे को डराने-धमकाने की राजनीति से जोड़ा जा रहा है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी उस पर भारी पड़ने वाले विरोधी दल के विधायकों-नेताओं को साम-दाम, दंड-भेद की राजनीति करते हुए खामोश करने पर आमादा हो जाती है। यहां बता दें, शर्मा पहले भाजपा में थे और बाद में कांग्रेस में आ गये थे।
उधर, आईटी रेड में शर्मा के यहां 2 करोड़ रुपये की नकद रकम और बड़ी तादाद में अनुपातहीन संपत्ति मिलने की सूचनाएं हैं। खनन और शराब के कारोबार से जुड़े संजय शर्मा के यहां रेड की कार्रवाई अभी भी जारी है।
अपनी राय बतायें