loader

जबलपुर: प्रेमी ने प्रेमिका का गला काटा, बेवफाई का लगाया आरोप

दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के बीच ही जबलपुर से भी ऐसी ही वारदात सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला रेत दिया। इसके बाद उसने एक वीडियो बनाया और कहा कि उसने युवती की बेवफाई की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है। हत्यारे ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। प्रेमी का नाम अभिजीत पाटीदार है और युवती का नाम शिल्पा झरिया था। शिल्पा की उम्र 25 साल थी। 

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जबलपुर में मेखला रिसॉर्ट के एक कमरे से शव को बरामद कर लिया। 

हत्या करने के बाद अभिजीत पाटीदार ने अपने एक अन्य वीडियो में कहा है कि उसका पटना में व्यवसाय है। वीडियो में उसने अपने बिजनेस पार्टनर जितेंद्र कुमार का नाम लिया है और कहा है कि शिल्पा का हम दोनों (अभिजीत और जितेंद्र) से अफेयर था। अभिजीत वीडियो में कहता है कि लड़की ने जितेंद्र से 12 लाख रुपए उधार लिए थे और वह भागकर जबलपुर आ गई थी। 

ताज़ा ख़बरें

अभिजीत कहता है कि उसने जितेंद्र के कहने पर ही इस लड़की का मर्डर किया है। इसके बाद अभिजीत ने एक और वीडियो बनाया और कहा, बाबू, अब हम स्वर्ग में फिर मिलेंगे। 

अभिजीत ने इस वीडियो में जितेंद्र के सहयोगी सुमित पटेल का भी नाम लिया है। जितेंद्र और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है और जबलपुर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। 

जबलपुर के एडिशनल एसपी शिव सिंह बघेल ने पत्रकारों को बताया कि 6 नवंबर को अभिजीत अकेला ही आया था और मेखला रिसॉर्ट के कमरे में रुका था। 7 नवंबर को वह युवती दोपहर में आई और वे एक से डेढ़ घंटे तक कमरे में साथ रहे। उन्होंने बताया कि अभिजीत रूम लॉक करके बाहर चला गया था और तब किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अगले दिन मास्टर की से कमरे को खोला तो घटना का खुलासा हुआ। 

Abhijit Patidar killed Shilpa Jharia in Jabalpur - Satya Hindi

अभिजीत को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार धरपकड़ कर रही है। 

श्रद्धा हत्याकांड 

बताना होगा कि दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड को लेकर हो रहे खुलासों की जबरदस्त चर्चा है। श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था और इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। बता दें कि 26 साल की श्रद्धा और 28 साल का आफताब लिव इन रिलेशनशिप में दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहते थे। 

मध्य प्रदेश से और खबरें

आफताब ने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी और इसे लेकर उन दोनों के बीच लगातार लड़ाई झगड़े हो रहे थे। 18 मई को भी उन दोनों के बीच बहस हुई। उस दिन आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आफताब ने धारदार हथियार से श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। 

आफताब ने पुलिस को बताया है कि शव की बदबू अपार्टमेंट में ना फैले इसके लिए वह अगरबत्ती जलाता था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें