सॉफ़्ट हिंदुत्व की राह पर आगे बढ़ते हुए राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ मंदिर और कुंभ जाएँगे। गठबंधन में जगह न पाने के बाद अकेले लड़ने का फ़ैसला करने वाली कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल अगले महीने से उत्तर प्रदेश के ताबड़तोड़ दौरे करेंगे। राहुल अकेले फ़रवरी में यूपी में एक दर्ज़न से ज़्यादा रैलियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले राहुल गाँधी गुजरात और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कई मंदिरों में गए थे।
फ़रवरी में करेंगे 13 रैलियाँ
राहुल फ़रवरी माह में लखनऊ और हापुड़ सहित कई शहरों में 13 रैलियाँ करेंगे। इसी बीच कांग्रेस यूपी में कई अन्य छोटे दलों के साथ गठजोड़ की संभावनाएँ तलाशेगी। इन दलों में कांग्रेस की निगाह सुहेलदेव राजभर भारतीय समाज पार्टी, अपना दल (कृष्णा पटेल), पीस पार्टी और शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी लोहिया पार्टी (पीएसपीएल) पर है।
बीजेपी को हराने वाले दल साथ आएँ
गठबंधन में जगह न मिलने के बाद रविवार को कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी ग़ुलाम नबी आज़ाद ने लखनऊ में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया था। आज़ाद ने पार्टी नेताओं से कहा था कि अब हम 25 नहीं बल्कि 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी को हराने वाले दल हमारे साथ आ सकते हैं और कांग्रेस साथ आने वाले दलों का समर्थन करेगी। आज़ाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने गठबंधन नहीं तोड़ा बल्कि सपा-बसपा ने इस चैप्टर को बंद किया है।
अपनी राय बतायें