- सातवें चरण में कुल 62.87% मतदान हुआ है। बिहार में 53.36%, हिमाचल प्रदेश में 69.73%, मध्य प्रदेश में 69.73%, पंजाब में 62.45%, उत्तर प्रदेश में 57.86%, पश्चिम बंगाल में 73.51%, झारखंड में 71.16% और चंडीगढ़ में 63.57%. फ़ीसदी मतदान हुआ है।
- सातवें चरण में 5 बजे तक कुल 53.03% मतदान हुआ है। बिहार में 46.75%, हिमाचल प्रदेश में 57.43%, मध्य प्रदेश में 59.75%, पंजाब में 50.49%, उत्तर प्रदेश में 47.21%, पश्चिम बंगाल में 64.87%, झारखंड में 66.64% और चंडीगढ़ में 51.18% फ़ीसदी मतदान हुआ है।
- पटना के पालीगंज के नज़दीक सरकुना गाँव में बूथ संख्या 101 और 102 पर दो गुटों में मारपीट हुई, जिसके बाद वहाँ मतदान रोक दिया गया।
- पंजाब के बठिंडा में दो गुटों में मारपीट हुई है, जिसमें एक आदमी ज़ख़्मी हो गया। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि तलवंडी साबो पोलिंग बूथ पर यह मारपीट हुई। किसी ने गोली चलाई है। मामला दर्ज कर लिया गया है।
Bathinda: One injured following clashes in two groups outside polling booth number 122 in Talwandi Sabo; police say, "poll violence took place here, one person opened fire. We've recorded statements and registered a case. Polling has resumed". #Punjab #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/L95EDKkSei
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- सातवें चरण में 3 बजे तक कुल 51.95% मतदान हुआ है। राज्यों की बात करें तो बिहार में 46.66%, हिमाचल प्रदेश में 49.43%, मध्य प्रदेश में 57.27%, पंजाब में 48.18%, उत्तर प्रदेश में 46.07%, पश्चिम बंगाल में 63.58%, झारखंड में 64.81% और चंडीगढ़ में 50.24% फ़ीसदी मतदान हुआ है।
51.95% voter turnout recorded till 3 pm: Bihar-46.66%, Himachal Pradesh- 49.43%, Madhya Pradesh-57.27%, Punjab-48.18%, Uttar Pradesh-46.07%, West Bengal- 63.58%, Jharkhand-64.81%, Chandigarh-50.24% in #Phase7 of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/8zRIdDYmRV
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- सातवें चरण में 1 बजे तक कुल 39.85% मतदान हुआ है। राज्यों की बात करें तो बिहार में 36.20%, हिमाचल प्रदेश में 34.47%, मध्य प्रदेश में 43.89%%, पंजाब में 36.66%, उत्तर प्रदेश में 36.37%, पश्चिम बंगाल में 47.55%, झारखंड में 52.89% और चंडीगढ़ में 35.60% फ़ीसदी मतदान हुआ है।
39.85% voter turnout recorded till 1 pm: Bihar-36.20%, Himachal Pradesh- 34.47%, Madhya Pradesh-43.89%, Punjab-36.66%, Uttar Pradesh-36.37%, West Bengal- 47.55, Jharkhand-52.89%, Chandigarh-35.60% in #Phase7 of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/TP6x09GFtu
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने वाराणसी में अपना वोट डाला। बता दें कि जोशी को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है।
Senior BJP leader Murali Manohar Joshi casts his vote at a polling booth in Varanasi. #LokSabhaElections2019 #Phase7 #FinalPhase pic.twitter.com/IoJiYByLap
— ANI UP (@ANINewsUP) May 19, 2019
- पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार निलंजन रॉय की कार में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की है।
West Bengal: BJP candidate for Diamond Harbour Lok Sabha constituency, Nilanjan Roy's car vandalised in Dongaria area of the constituency. pic.twitter.com/Ag09xHu5hZ
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- जादवपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुपम हज़ारा ने कहा है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और ड्राइवर को पीटा है और उनकी कार में तोड़फोड़ की है। हज़ारा ने कहा है कि हमने अपने 3 पोलिंग एजेंट की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडे 52 बूथों पर हेराफेरी कर रहे हैं और लोगों को बीजेपी को वोट देने से रोक रहे हैं।
BJP MP candidate Anupam Hazra in Jadavpur: TMC goons have beaten up a BJP mandal president, a driver&attacked a car. We also rescued our 3 polling agents.TMC goons were going to carry out rigging at 52 booths. People are eager to vote for BJP but they are not allowing ppl to vote pic.twitter.com/7qlRPg73HA
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- जादवपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हजारा ने आरोप लगाया है कि जादवपुर के पोलिंग बूथ नंबर 150/137 पर तृणमूल की महिला कार्यकर्ता चेहरा ढककर फ़र्जी वोटिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने पोलिंग बूथ पर हंगामा किया।
BJP MP candidate Anupam Hazra at polling booth number 150/137 in Jadavpur: Women TMC workers with covered faces are casting proxy votes, it is difficult to establish their identity. When we raised objection to it, they created a ruckus at the polling station. pic.twitter.com/Grf3rwoVc6
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है लेकिन नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को पिछले 2 दिनों से मीडिया द्वारा बड़े स्तर पर कवर किया जा रहा है। पार्टी ने कहा है कि यह आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। पत्र में लिखा गया है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने के बावजूद भी चुनाव आयोग अंधा और गूँगा बना हुआ है।
- लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में सुबह 11 बजे तक बिहार में 18.12%, हिमाचल प्रदेश में 15.66%, मध्य प्रदेश में 16.74%, पंजाब में 15.78%, उत्तर प्रदेश में 14.43% और पश्चिम बंगाल में 21.52% मतदान हुआ है।
- पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में पोलिंग बूथ नंबर 189 पर लोगों ने प्रदर्शन किया है। लोगों का आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ता उन्हें वोट डालने से रोक रहे हैं। बसीरहाट से बीजेपी के उम्मीदवार सयानतन बसु ने कहा कि 100 लोगों को वोट डालने से रोका गया है। लेकिन हम उनका वोट डलवाएँगे।
West Bengal: Voters hold protest outside polling station number 189 in Basirhat, allege that TMC workers are not allowing them to cast their vote. BJP MP candidate from Basirhat, Sayantan Basu says, "100 people were stopped from voting. We will take them to cast their vote." pic.twitter.com/9qoXEi8YDV
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- बीजेपी नेता सीके बोस ने कहा है कि तृणमूल के कार्यकर्ता उनके कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं कि अगर वे बीजेपी के एजेंट बन कर पोलिंग बूथ पर बैठे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। बोस ने कहा कि किसी आतंकवादी संगठन और तृणमूल में कोई अंतर नहीं है। बोस ने तृणमूल के कार्यकर्ताओं को जिहादी ब्रिगेड भी कहा।
BJP's CK Bose: Last night, I was getting calls from my workers from different booths that they have been threatened by TMC's 'jihadi' brigade that if you sit as booth agents for BJP, you'll be murdered. There's no difference between a terrorist organisation & TMC. #WestBengal pic.twitter.com/OkG6e4l3TT
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान की निंदा की है। नीतीश ने कहा कि बीजेपी प्रज्ञा ठाकुर के बारे में क्या कार्रवाई करती है, यह उनका आंतरिक मामला है। लेकिन हमें ऐसे बयानों को क़तई बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।
Bihar CM Nitish Kumar on BJP Sadhvi Pragya Singh's statement 'Godse is patriot': It is condemnable. What action the party takes is their internal matter. We should not tolerate such a statement. pic.twitter.com/QvCwALtRdT
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- सातवें चरण में 9 बजे तक बिहार में 10.65%, हिमाचल प्रदेश में 0.87%, मध्य प्रदेश में 7.16%, पंजाब में 4.64%, उत्तर प्रदेश में 5.97%, पश्चिम बंगाल में 10.54%, झारखंड में 13.19% और चंडीगढ़ में 10.40% फ़ीसदी मतदान हुआ है।
Voter turnout recorded till 9 am: Bihar-10.65%, Himachal Pradesh- 0.87%, Madhya Pradesh-7.16%, Punjab-4.64%, Uttar Pradesh-5.97%, West Bengal- 10.54, Jharkhand-13.19%, Chandigarh-10.40% in #Phase7 of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/wG1XvkYS3m
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। चुनाव के किसी भी चरण में उत्तर प्रदेश में पश्चिम बंगाल की तरह हिंसा नहीं हुई है।
UP CM Yogi Adityanath: Elections are a festival in a democracy, the way people have participated in these elections is commendable. Compare UP and West Bengal, violence wasn't reported from UP in the last 6 phases of elections unlike West Bengal. pic.twitter.com/WnNE4fkBHq
— ANI UP (@ANINewsUP) May 19, 2019
- वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
Madhya Pradesh: BJP leader Kailash Vijayvargiya casts his vote at polling booth number 316 in Indore. pic.twitter.com/22hMLkFN7H
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने वोट डालने के बाद कहा कि मोदी जी ने 15 मई को बंगाल के डायमंड हार्बर में जो कुछ कहा है, उन्हें इस बात को साबित करने के लिए सबूत देने चाहिए। अभिषेक ने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो मैं उन्हें अदालत में खीचूँगा और उन पर मानहानि का मुक़दमा करूंगा।
A Banerjee, TMC leader: Whatever he (PM) said in meeting on 15May in Diamond Harbour, he has to substantiate those statements with ample proof & justify what he said. If he fails to do so I'll sue him in the criminal & defamation cases. I'll drag him to the court & do the needful pic.twitter.com/IwNVnkyxhr
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इस दौरान वहाँ बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री से मिलने के लिए मौजूद रहे।
Uttarakhand: Prime Minister Narendra Modi waves at devotees at Kedarnath temple. pic.twitter.com/McwljONvMR
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- क्रिकेटर हरभजन सिंह जालंधर के गढ़ी गाँव में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुँचे और मतदान किया।
#Punjab: Cricketer Harbhajan Singh waits in queue to cast his vote at a polling booth in Jalandhar's Garhi village. pic.twitter.com/Fo2triU623
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के राजभवन में एक स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डाला। वोट डालने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए। चुनाव के हर चरण के बीच लंबा अंतराल था। नीतीश ने कहा कि वह इस बारे में आम सहमति बनाने के लिए सभी पार्टियों के नेताओं को पत्र लिखेंगे। बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी पटना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Chief Minister of Bihar, Nitish Kumar: Elections should not be held over such a long duration, there was a long gap between each phase of voting. I will write to leaders of all parties to build a consensus on this. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/Qrh2ocDJpo
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पोलिंग बूथ नंबर 246 में वोट डाला।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath exercises his franchise at polling booth no. 246 in Gorakhpur. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/heXwytEqlY
— ANI UP (@ANINewsUP) May 19, 2019
- चंदौली के तारा जीवनपुर गाँव के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनके गाँव के कुछ लोगों ने उनकी उंगली पर जबरन स्याही लगा दी। इसके लिए उन्हें गाँव के तीन लोगों ने 500 रुपये दिए और कहा कि वे बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। उन लोगों ने ग्रामीणों से कहा कि अब वे लोग किसी को वोट नहीं दे सकते और इस बारे में किसी को न बताएँ। चंदौली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चुनाव मैदान में हैं।
Chandauli: Residents of Tara Jivanpur village allege ink was forcefully applied to their fingers & they were given Rs 500 y'day by 3 men of their village. Say, "They were from BJP&asked us if we'll vote for the party. They told us now you can't vote. Don't tell anyone." (18.05) pic.twitter.com/yICJKNPwdt
— ANI UP (@ANINewsUP) May 19, 2019
उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ीपुर सीट से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, गोरखपुर सीट से भोजपुरी गायक रवि किशन और मिर्जापुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल चुनाव मैदान में हैं। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पंजाब की अमृतसर सीट से केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, गुरदासपुर सीट से फ़िल्म अभिनेता सनी देओल, चंडीगढ़ से किरण खेर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। संगरुर सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर भगवंत मान चुनाव लड़ रहे हैं। फिरोजपुर सीट से पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल और बठिंडा से उनकी पत्नी तथा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर चुनावी मैदान में हैं।
अपनी राय बतायें