loader

राम मंदिर के भरोसे चुनाव नहीं जीत सकती बीजेपी : संघप्रिय गौतम

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संघ प्रिय गौतम का मानना है कि राम मंदिर के नाम पर अगला लोकसभा चुनाव जीतना मुमकिन नहीं है। उन्होंने सत्य हिन्दी.कॉम से बात करते हुए इसकी वजहें भी गिनाईं और वैकल्पिक रास्ता भी बताया। 

गौतम का मानना है कि राम मंदिर आंदोलन के पीछे आम जनता नहीं है, यह कट्टरपंथी हिन्दुओं को ही अपील करता है और उनकी तादाद बहुत अधिक नहीं है। फ़िलहाल मंदिर की माँग को लेकर सबसे ज़्यादा मुखर साधु-सन्त हैं, जो वोट नहीं देते। हिन्दुओं की भी बहुत बड़ी आबादी इसे लेकर बहुत गंभीर नही है। लिहाज़ा, यह मान कर न चला जाए कि राम मंदिर के नाम पर बहुमत हिन्दू बीजेपी को वोट देंगे।

'संघ गंभीर नहीं'

वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के अध्यादेश बना कर राम मंदिर निर्माण की माँग को भी बहुत तवज्ज़ो नहीं देते। वे इसे मोदी पर दबाव बनाने की चाल क़रार देते हैं। वे कहते हैं कि आरएसएस राष्ट्रवादी संगठन है, वह कभी देश में अशान्ति नहीं चाहेगा। लिहाज़ा, वे

संघप्रिय गौतम का कहना है कि मोहन भागवत राम मंदिर बनाने के मुद्दे पर केवल दबाव ही बनाएँगे, कुछ ख़ास नहीं करेंगे। वे भी अदालत के फ़ैसले का इंतज़ार करेंगे क्योंकि दूसरा कोई उपाय नहीं है। गौतम ने यह भी कहा कि सिर्फ़ संघ प्रचारकों के बल पर कोई चुनाव नहीं जीता जा सकता।
संघप्रिय गौतम ने ये बातें ऐसे समय कही हैं जब आरएसएस ने साफ़ कहा है कि हिन्दू समाज अदालत के निर्णय का इंतज़ार नहीं कर सकता। संघ प्रमुख भागवत ने तो यहाँ तक कह दिया है कि समाज सिर्फ़ अदालत से नहीं चलता है और अदालत लोगों की भावनाओं पर फ़ैसला नहीं ले सकता। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ़ कह दिया है कि अदालत के निर्णय का इंतज़ार किया जाएगा और उसके बाद ही क़ानून बनाने पर सोचा जा सकता है।
BJP cannot win 2019 elections on Ram Temple issue - Satya Hindi

कौन कर रहा है द्रोपदी का चीरहरण?

गौतम ने 13 दिसंबर 2018 को संघ प्रमुख को एक कड़ी चिट्ठी लिख कर नरेंद्र मोदी को हटाने की बात की थी। इसे मोदी को हटाने की सुगबुगाहट माना गया था। वे अपनी बात पर अड़े हुए हैं। गौतम कहते हैं कि वे उन लोगों में से हैं, जिन्होंने पार्टी खड़ी की है। वे इसे बर्बाद होता देख चुप नहीं रह सकते। इसलिए उन्होंने पार्टी को कुछ व्यवहारिक उपाय सुझाए। पर किसी ने उनसे इस मुद्दे पर बात ही नहीं की, न आरएसएस ने ही बीजेपी के किसी आदमी ने। वे कहते हैं, 'महाभारत की लड़ाई इसलिए हुई की भरी सभा में द्रौपदी का चीरहरण हुआ। मैं भी 90 साल का हूं, पार्टी में पितामह की तरह ही हूं, मैं चीरहरण होता नहीं देख सकता।' लेकिन वे यह नहीं कह सकते कि आज के संदर्भ में कौन चीरहरण कर रहा है। वे कहते हैं, 'बुद्धिमान आदमी ख़ुद समझ लेगा, मैं किसी का नाम नहीं लूंगा।'  बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता ने एक बार फिर मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि उन्होंने चुनाव से जुड़ा कोई वायदा नहीं निभाया, लिहाज़ा लोगों को उनसे ग़ुस्सा है। उनके मुताबिक़,

मोदी के राज में न तो किसी के खाते में 15 लाख रुपए आए, न ही काला धन वापस आया, न रोज़गार के मौक़े बने, न महँगाई रुकी, न किसानों की आय बढी और न ही उन्हें सस्ते में खाद-बीज मिले। ऐसे में लोगों से वोट की उम्मीद करना बेकार है।
मोदी के राज में न तो किसी के खाते में 15 लाख रुपए आए, न ही काला धन वापस आया, न रोज़गार के मौक़े बने, न महँगाई रुकी, न किसानों की आय बढी और न ही उन्हें सस्ते में खाद-बीज मिले। ऐसे में लोगों से वोट की उम्मीद करना बेकार है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

चुनाव 2019 से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें