लॉकडाउन से राहत के तौर पर केरल में आज यानी सोमवार से सड़क पर गाड़ी लेकर आने पर सम-विषम यानी ऑड-ईवन स्कीम लागू कर दी गई। इसका मतलब यह है कि एक दिन वह गाड़ी निकल सकेगी जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर का अंतिम अंक सम होगा तो अगले दिन वह गाड़ी जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर का अंतिम अंक विषम होगा।
सरकार की स्कीम के अनुसार, ऑड नंबर वाली गाड़ियाँ सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सड़क पर चल सकेंगी, जबकि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ईवन नंबर वाली गाड़ियाँ चल सकेंगी।
केरल से और खबरें
दिशा निर्देशों के अनुसार, चार पहिए वाली गाड़ियों में दो लोग और दोपहिया गाड़ियों में एक आदमी ही बैठ सकेगा। दोपहिया गाड़ियों में परिवार के एक आदमी को बैठाने की छूट होगी।
पूरे केरल को चार क्षेत्रों में बाँटा गया है, लाल, नारंगी ‘ए’, नारंगी ‘बी’ और हरा। अलग-अलग ज़िलों को इन क्षेत्रों में रखा गया है।
पी विजयन सरकार को उम्मीद है कि इस स्कीम से सड़क पर 40 प्रतिशत कम गाड़ियाँ चलेंगी।
अपनी राय बतायें