गोल्ड स्मगलिंग मामले में केरल के सीएम पिनाराई विजयन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। तस्करी के इस मामले में मुख्य संदिग्ध आरोपी स्वप्ना सुरेश ने बुधवार को कहा कि वो अपने बयान पर कायम है। उसने कहा है कि वो 2016 में दुबई में पैसे से भरा बैग लेकर केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से मिली थी।
सुरेश ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कोच्चि की एक स्थानीय मजिस्ट्रेट अदालत में अपना बयान दर्ज करने के बाद पत्रकारों के एक समूह के सामने ये विस्फोटक दावे किए। सोने की तस्करी की जांच के दौरान सामने आए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत एक स्थानीय अदालत में बयान देने के बाद सुरेश ने मंगलवार को कोच्चि में मीडिया के सामने यह आरोप लगाया। इसके बाद, विजयन ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ एक "तय एजेंडे" का हिस्सा था।
मंगलवार को, सुरेश ने कहा था कि घोटाले की शुरुआत 2016 में सीएम की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा से हुई। वह उस समय वाणिज्य दूतावास में तैनात थीं। जल्द ही, विजयन के पूर्व प्रधान सचिव शिवशंकर ने उनसे संपर्क किया, जिन्हें बाद में इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें विजयन द्वारा दुबई में छोड़े गए बैग को लाने का निर्देश दिया गया था। बैग को वाणिज्य दूतावास में लाए जाने के बाद, उसने पाया कि उसमें पैसे थे।
यह कहते हुए कि उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने केरल के सीएम के खिलाफ आरोप लगाए थे, सुरेश ने मीडिया से कहा, अदालत को बयान देने के पीछे मेरा कोई राजनीतिक या किसी प्रकार का व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है। मैंने धारा 164 के अनुसार बयान में जो कहा था, उसे पहले ही जांच एजेंसियों के साथ साझा किया जा चुका है। मुझे एक धमकी का सामना करना पड़ रहा है और मेरे वर्तमान मालिक को भी इसके कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.. मैंने सीएम विजयन के खिलाफ बयान सिर्फ इसलिए दिया है क्योंकि सबूत हैं।
केरल लाइफ मिशन हाउसिंग घोटाला मामले में बुधवार को विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो (VACB) ने सोने की तस्करी मामले में एक अन्य आरोपी पीएस सरित को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान उसका फोन जब्त होने के बाद उसे जल्द ही छोड़ दिया गया।
अपनी राय बतायें