loader
फोटो साभार: ट्विटर/@NaorGilon

केरल की रैली में हमास नेता के वर्चुअल संबोधन पर हंगामा क्यों? जानें वजह

केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित एक रैली से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मलप्पुरम में जमात-ए-इस्लामी की युवा शाखा सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट द्वारा आयोजित फिलिस्तीन समर्थक रैली में शुक्रवार को हमास नेता खालिद मशाल ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया। और हंगामे की वजह भी हमास नेता का संबोधन ही है। बीजेपी ने आयोजकों के साथ-साथ वामपंथी और कांग्रेस की केंद्रीय व राज्य की एजेंसियों से जांच कराने की मांग की है। इसके अलावा, इज़राइल के राजदूत ने भी हमास नेता के संबोधन को मुद्दा बना दिया है।

हमास नेता मशाल के संबोधन पर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, "अविश्वसनीय! हमास आतंकवादी खालिद मशाल ने क़तर से केरल के एक कार्यक्रम में 'बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको' नारे के तहत संबोधित किया। मशाल ने लोगों से कहा: 1. सड़कों पर उतरें और गुस्सा दिखाएं। 2. (इज़राइल पर) जिहाद की तैयारी करो। 3. हमास को आर्थिक रूप से समर्थन दें। 4. सोशल मीडिया पर फ़िलिस्तीनी नैरेटिव का प्रचार करें। अब समय आ गया है कि हमास-आईएसआईएस को भी भारत की आतंकी सूची में जोड़ा जाए।''

हमास को अभी भी भारत ने आतंकवादी संगठनों की सूची में नहीं डाला है। बता दें कि भारत ने शुरुआत से ही फिलिस्तीन के मुद्दे का समर्थन किया है। 1947 में भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन के विभाजन के खिलाफ मतदान किया था। फिलिस्तीन के नेता यासर अराफात कई बार भारत आए। उनके इंदिरा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक के नेताओं से अच्छे संबंध रहे। 1999 में तो फिलिस्तीनी नेता यासर अराफात तत्कालीन पीएम वाजपेयी के घर पर उनसे मिले थे। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में पहली बार फिलिस्तीन की ऐतिहासिक यात्रा की थी।

7 अक्टूबर के हमास के हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही इज़राइल के साथ खड़े होने की बात कही हो, लेकिन बाद में विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इजराइल-फिलिस्तीन पर भारत का रुख पहले की तरह ही जस का तस है और इसमें कोई बदलाव नहीं आया है।

ताज़ा ख़बरें
यही बात खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी तब कही जब उन्होंने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बातचीत की। उन्होंने ट्वीट में कहा था, 'फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महामहिम महमूद अब्बास से बात की। ग़ज़ा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की। हम फ़िलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे। क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की। इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया।' 
इसी बीच केरल में हंगामा मचा है। दरअसल, इज़राइल-हमास संघर्ष की आंच केरल में भी महसूस की जा रही है। राज्य में सीपीएम के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट दोनों पारंपरिक रूप से फिलिस्तीनी मुद्दे का समर्थन करते रहे हैं।

ग़ज़ा पट्टी में इजराइली हमलों की निंदा करने और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता की घोषणा करने के लिए राज्य में मार्च और सम्मेलन हो रहे हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ऐसी ही एक रैली में शुक्रवार को अपने संदेश में हमास नेता मशाल ने कहा, 'हमें फिलिस्तीन की भूमि के लिए सभी प्रयास करने चाहिए। ये गतिविधियाँ अल-अक्सा मस्जिद को फिर से हासिल करने के लिए हैं। हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए। ...इजराइल हमारे निवासियों से बदला ले रहा है। मकान तोड़े जा रहे हैं। उन्होंने ग़ज़ा के आधे से ज्यादा हिस्से को तबाह कर दिया है। वे चर्चों, मंदिरों, विश्वविद्यालयों और यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र संस्थानों को भी नष्ट कर रहे हैं। इस हमले का मतलब ग़ज़ा को खाली कराना है। वे इसका बदला ले रहे हैं क्योंकि ग़ज़ा में लड़ाकों ने उन्हें सैन्य रूप से हरा दिया है।'

अंग्रेज़ी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार रैली के आयोजक सॉलिडैरिटी यूथ मूवमेंट के प्रदेश अध्यक्ष सुहैब सीटी ने कहा, 'पहले भी हमास के नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केरल में कई एकजुटता सम्मेलनों को संबोधित किया था। केरल में इस्लामी आंदोलनों के बिना शर्त समर्थन के कारण भी फिलिस्तीन मुद्दा ज़िंदा है।' उन्होंने कहा कि 'जब हिंदुत्ववादी ताकतें खुले तौर पर इजराइल के साथ खड़ी हैं और एक अन्य वर्ग को आतंकवादी बना रही हैं, तो उन तथाकथित आतंकवादियों के साथ खड़ा होना हिंदुत्व के खिलाफ लड़ाई है।'

केरल से और ख़बरें

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कांग्रेस और सीपीएम की राजनीति को तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया और कहा कि केरल में नफरत फैलाने और 'जिहाद' का आह्वान करने के लिए आतंकवादी हमास को आमंत्रित करना कांग्रेस/सीपीएम/यूपीए/इंडिया गठबंधन के मानकों के अनुसार भी शर्मनाक है।'

राज्य भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने भी मलप्पुरम में रैली को मशाल के संबोधन पर वाम और कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमने ऐसे सम्मेलनों और कार्यक्रमों को देखा है जिनमें हमास नेता इस राज्य में भाग लेते हैं। उन्होंने कहा, 'धर्मनिरपेक्ष केरल में हालात ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं। हमास के चरमपंथी केरल में कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। वीजा न मिलने के कारण ही उन्होंने वर्चुअल तरीके से बैठक को संबोधित किया। आयोजकों का एजेंडा बिल्कुल साफ़ है। इसकी जाँच केंद्र और राज्य एजेंसियों द्वारा की जानी चाहिए।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

केरल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें