loader

कांग्रेस ने तेजस्वी सूर्या को 10 डोसे क्यों भेजे, सांसद खामोश

कांग्रेस ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को 10 डोसे भेजे हैं। तेजस्वी दक्षिणी बेंगलुरु से सांसद हैं। दरअसल, जब बेंगलुरु भीषण बाढ़ से जूझ रहा था, तब तेजस्वी सूर्या कथित तौर पर मसाला डोसा का आनंद लेने एक रेस्तरां में दिखाई दिए। एक तरह से वो उस रेस्टोरेंट का प्रचार कर रहे थे।

कर्नाटक के स्थानीय मीडिया के मुताबिक कांग्रेसी नेताओं ने शनिवार 10 सितंबर को मीडिया को बुलाया और उनके सामने बेंगलुरु के दस अलग-अलग लोकप्रिय रेस्तरां में बने डोसे का ऑर्डर देकर एक डिलीवरी ऐप के जरिए उसे तेजस्वी सूर्या के दफ्तर तक पहुंचाया। लीक से हटकर किए गए विरोध की कर्नाटक में बहुत चर्चा है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि शहर जब संकट में घिरा था तो तेजस्वी सूर्या डोसा तलाश रहे थे।

ताजा ख़बरें
तेजस्वी को डोसा भेजने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उस वायरल वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता 10 डोसे मंगवाकर सांसद कार्यालय में ऐप के जरिए भिजवाते दिख रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में से एक ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और लिखा - अपने कर्तव्यों को निभाने में उनकी गैरजिम्मेदारी के लिए @Tejasvi_Surya के खिलाफ विरोध। उन्हें बेंगलुरु के शीर्ष होटलों से 10 अलग-अलग डोसे का पार्सल भेजा। उन्हें यह मुफ्त डोसा खाने दें।
इससे पहले, बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की सोशल मीडिया पर आलोचना की गई थी कि वे एक रेस्टोरेंट में मसाला डोसा का फूड रिव्यू करने गए थे, जबकि उस समय बेंगलुरु भयंकर बाढ़ से प्रभावित था। कांग्रेस प्रवक्ता लावण्या बल्लाल ने तेजस्वी का डोसा चखने का एक वीडियो साझा किया, जो वायरल हो रहा था। वीडियो में, तेजस्वी सूर्या मसाला डोसा खाते हुए दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं - इंस्टाग्राम पर एक रील देखने के बाद, मैं यहां पद्मनाभनगर में इस ‘बेने मसाला डोसा’ को आजमाने के लिए आया हूं। मुझे यह डोसा बहुत पसंद है और मेरा यह भी सुझाव है कि आप सभी इनका उपमा भी ट्राई करें। मुझे यकीन है कि आप सभी को भी यह पसंद आएगा। 
कर्नाटक से और खबरें

लावण्या ने दावा किया कि यह वीडियो 5 सितंबर को शूट किया गया था, जब बेंगलुरु के ज्यादातर हिस्से पानी में डूब गए थे। उन्होंने लिखा- वीडियो 5 सितंबर। @Tejasvi_Surya अच्छे नाश्ते का आनंद ले रहे थे जबकि बेंगलुरु डूब रहा था। क्या उन्होंने एक भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है? बहरहाल, इस पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कोई जवाब नहीं दिया है। वो खामोश हैं, जबकि सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी किरकिरी हो रही है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें