बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने सोमवार को जनता दल सेक्युलर यानी जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को सशर्त जमानत दे दी। उनके बेटे प्रज्वल के खिलाफ यौन शोषण के आरोप से जुड़े अपहरण मामले में उनको गिरफ़्तार किया गया था।
एक महिला के अपहरण से जुड़े मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री को 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। लेकिन अब उनको अदालत ने जमानत दे दी है। हालाँकि अदालत ने जमानत के साथ कई शर्तें लगा दी हैं। अदालत ने उनसे 5 लाख का निजी मुचलका भरने और अन्य शर्तों के साथ जांच में सहयोग करने को कहा है।
पीड़ित महिला के बेटे द्वारा दायर शिकायत के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना पर 29 अप्रैल को एक महिला के कथित अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी की शिकायत के बाद कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी गठित की है। काफी किरकिरी होने के बाद जेडीएस नेतृत्व ने प्रज्वल को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं। रेवन्ना के खिलाफ कुछ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ये महिलाएं रेवन्ना के घर में किचन से लेकर तमाम घरेलू काम तक करती थीं। इनमें से एक महिला ने पुलिस में एफआईआर भी कराई थी। रेवन्ना के यौन उत्पीड़न आरोपों वाले करीब 3000 वीडियो-फोटो एक पेन ड्राइव के जरिए सामने आए हैं। केस दर्ज होने के बाद कर्नाटक सरकार ने एसआईटी गठित की थी।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को कर्नाटक एसआईटी ने हासन सांसद से जुड़े वीडियो के लीक और इसको फैलाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो व्यक्तियों चेतन और लिकिथ गौड़ा को हासन में गिरफ्तार किया गया और वे कथित तौर पर जिले में भाजपा से जुड़े हुए हैं।
महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा महिला ने दावा किया है कि प्रज्वल रेवन्ना उसे अपने वीडियो कॉल का जवाब देने के लिए मजबूर करती थी, सांसद उन्हें अपने कपड़े उतारने के लिए कहते थे और उसकी मां को चोट पहुंचाने की धमकी देते थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रज्वल रेवन्ना ने उनके पिता की नौकरी छीनने की धमकी देकर उनकी मां के साथ बलात्कार किया। परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद उसके पिता को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि एचडी रेवन्ना ने भी उसकी मां का यौन उत्पीड़न किया था।
अपनी राय बतायें