loader
यह फोटो आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया है।

सिद्धरमैया कर्नाटक के सीएम घोषित, 'डीके परिवार' हालांकि खुश नहीं

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट, कर्नाटक के कांग्रेस विधायको ंकी राय के आधार पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सिद्धरमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है। हालांकि आज शाम बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक में सारी औपचारिकता पूरी होगी। 

वेणुगोपाल ने कहा - शिवकुमार संसदीय चुनाव के अंत तक पीसीसी अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों के समूह को 20 मई को शपथ दिलाई जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीके शिवकुमार का ट्वीट भी सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि कर्नाटक के हित में फैसला लिया गया है।

कांग्रेस में पिछले चार दिनों से कर्नाटक के मसले पर रस्साकशी चल रही थी। पार्टी, विधायकों की पहली पसंद सिद्धरमैया ही थे लेकिन डीके शिवकुमार बार-बार अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। उन्हें कांग्रेस के गांधी परिवार के बहुत नजदीक भी माना जाता है। इसलिए सारा मामला फंसा हुआ था।
ताजा ख़बरें

डीके परिवार खुश नहीं

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के दावेदार डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने गुरुवार को कहा कि पांच दिन पहले चुनावी जीत के बाद कैच-22 पर कांग्रेस नेतृत्व का फैसला राज्य और पार्टी के हित में है, लेकिन इससे उन्हें खुशी नहीं हुई है। कांग्रेस सांसद ने मीडिया से कहा, "यह फैसला कर्नाटक और पार्टी के हित में लिया गया है..मेरा भाई मुख्यमंत्री बनना चाहता था, लेकिन वह नहीं बना। हम इस फैसले से बहुत खुश नहीं हैं।" 

इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि कांग्रेस ने दोनों नेताओं के लिए ढाई-ढाई साल के एक बारी-बारी से कार्यकाल की बात की थी, हालांकि, सीएम की घोषणा की पुष्टि करते हुए पार्टी ब्रीफिंग में इस पर कोई बात नहीं कही गई। कहा जाता है कि खड़गे पिछले तीन दिनों से पार्टी आलाकमान - सोनिया और राहुल गांधी, दो दावेदारों, कर्नाटक के नेताओं, कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों और नवनिर्वाचित विधायकों, अन्य के साथ व्यस्त बैठकों के बाद इस निर्णय पर पहुंचे थे।

कांग्रेस ने कर्नाटक में नेतृत्व का मुद्दा बुधवार देर रात को ही हल कर लिया था। औपचारिक घोषणा के लिए सुबह का इंतजार किया गया। आज गुरुवार सुबह सबसे पहले सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार एकसाथ पार्टी अध्यक्ष खड़गे के घर पहुंचे। फिर वहां से दोनों नेता केसी वेणुगोपाल के आवास पर नाश्ते के लिए पहुंचे। वहां नाश्ते पर उन तीनों के अलावा रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे।   
बहरहाल, कर्नाटक में सिद्धरमैया के समर्थक जबदस्त खुशियां मना रहे हैं। सिद्धारमैया के पैतृक गांव और बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर जश्न जोरों पर है। समर्थकों ने बैनर प्रदर्शित किए, उनके पोस्टरों पर दूध डाला और नारे लगाए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें