कर्नाटक में तीन उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए लक्ष्मण सावदी, गोविंद एम करजोल और अश्वथ नारायण के नाम पर मुहर लगाई है। इन तीनों नामों पर काफ़ी पहले से चर्चा चल रही थी। इसको लेकर पार्टी में अंदरूनी कलह की भी ख़बरें आई थीं। बता दें कि लक्ष्मण सावदी न तो विधायक हैं और न ही वह विधान परिषद के सदस्य हैं। इस पर भी पार्टी नेताओं की ओर से आपत्तियाँ आ रही थीं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने मंत्रियों को विभाग भी बाँट दिए। तीन उपमुख्यमंत्रियों के साथ ही 14 अन्य मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया। उपमुख्यमंत्री
Govind Makthappa Karajol, Dr. Ashwath Narayan CN, & Laxman Sangappa Savadi appointed as Deputy Chief Ministers of Karnataka. Portfolios also allocated to 14 other State Ministers. pic.twitter.com/7zGu6uh5bV
— ANI (@ANI) August 26, 2019
बेलगावी से लिंगायत नेता लक्ष्मण सावदी, युवा नेता सीएन अश्वथ नारायण और दलित नेता गोविंद एम करजोल के नामों पर चर्चा काफ़ी पहले से चल रही थी। कई वरिष्ठ नेताओं ने इसे चौंकानेवाला क़दम बताया है। बता दें कि येदियुरप्पा सरकार में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर काफ़ी हलचल रही है। इन नामों पर मुहर ऐसे समय में लगी है जब मंत्रिमंडल से बाहर किए गए असंतुष्ट वरिष्ठ नेता पहले से ही विरोध के सुर तेज़ किए हुए हैं।
उपमुख्यमंत्री के लिए जो नाम पहले से ही चल रहे थे इस पर पार्टी के कई नेताओं का विरोध है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बात से खफा हैं कि जो एक सीट नहीं जीत सके उनको इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी कैसे दी जा सकती है। इन तीन नामों की घोषणा होने से पहले कई वरिष्ठ नेताओं ने तो यहाँ तक कह दिया था कि अगर इन अनुभवहीन नेताओं को उपमुख्यमंत्री का पद मिला तो वे मंत्री का पद भी ग्रहण नहीं करेंगे।
अपनी राय बतायें