यह कदम आयकर विभाग द्वारा पूर्व कांग्रेस नेता गंगाधर गौड़ा के दो आवासीय परिसरों और दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी में एक शैक्षणिक संस्थान पर छापे मारे जाने के एक दिन बाद उठाया गया। शिक्षा संस्थान गंगाधर गौड़ा के बेटे रंजन गौड़ा का है। गौड़ा ने भाजपा छोड़ दी थी और 2018 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए टिकट से इनकार कर दिया लेकिन बाद में राजनीति में अपनी वापसी की घोषणा की थी।
बीजेपी विधायक के घर से 8 करोड़ बरामद
कर्नाटक लोकायुक्त के अधिकारियों ने बेंगलुरु में मार्च में भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल के कार्यालय और आवास से 8.12 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की थी। भाजपा विधायक छापे के बाद फरार हो गया था लेकिन अब उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बीजेपी ने अब उसको टिकट नहीं दिया है। बीजेपी विधायक के बेटे प्रशांत को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। फिर जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां से मिले 8.12 करोड़ रुपये कैश जब्त किया गया। कर्नाटक लोकायुक्त के इतिहास में किसी एक मामले में सबसे अधिक बरामदगी बताई गई। बीजेपी विधायक पहले कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष पर रहा है।
अपनी राय बतायें