कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोट डालने के लिए 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 42,48,028 नए मतदाताओं को चुनाव में वोट देने के लिए अधिकृत किया गया है। राज्य में करीब 5.3 करोड़ मतदाता हैं। बता दे कि आज ही जालंधर (पंजाब) की लोकसभा सीट के अलावा यूपी की स्वार और छनबे विधानसभा सीट, ओडिशा की झारसुगुड़ा और मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। इनकी भी गिनती 13 मई को होगी।
#WATCH | "I request all people to cast their votes as early as possible. I am 100% sure they will vote in favour of the BJP. More than 75-80% will support BJP. We will win 130-135 seats," says Former Karnataka CM and senior BJP leader BS Yediyurappa#KarnatakaElections pic.twitter.com/PckMSr7jLC
— ANI (@ANI) May 10, 2023
बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उस समय लगा जब पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार सहित भाजपा के कई वरिष्ठ लिंगायत नेता टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस के खेमे में शामिल हो गए हैं। इससे भाजपा के लिंगायत वोटों में विभाजन हो गया। कहा जा रहा है कि इससे 90 से 100 सीटों पर असर पड़ सकता है।
मैसूरु के चामुंडेश्वरी में एलिग्ये हुंडी के निवासियों ने मतदान का बहिष्कार करने की धमकी दी है। मैसूरु के चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र में एलिगी हुंडी के निवासियों ने विकास कार्यों की कमी का हवाला दिया है।चुनाव आयोग के अधिकारियों ने वोट डालने के लिए गांव से संपर्क किया है।
#KarnatakaAssemblyElection2023 | Residents of Elligeye Hundi in Mysuru's #Chamundeshwari constituency have threatened to boycott the polls, alleging under development. Netas of various political parties appeal to them to vote. @ShivascribeTNIE reports. #KarnatakaPollsWithTNIE pic.twitter.com/nmASAop3MA
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) May 10, 2023
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की पत्नी ने कहा है कि ''वो (बसवराज बोम्मई) 50,000 से ज्यादा वोटों से जीतेंगे। बीजेपी चुनाव जीत रही है और उसे 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।''
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें