भले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया का नाम दिन भर प्रमुखता से चलता रहा, लेकिन इसकी घोषणा बुधवार को भी नहीं की जा सकी है। और इस तरह कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस आज चौथे दिन भी जारी रहा। कांग्रेस कर्नाटक इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार का नाम भी मुख्यमंत्री के लिए लिया जा रहा है और यही वजह है कि दोनों नेता दिल्ली में हैं। वे पार्टी आलाकमान के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं।
कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का नाम अभी फाइनल नहीं है और आज या कल में फैसला होगा। समझा जाता है कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने आज दिल्ली में एक बैठक में डीके शिवकुमार को दो प्रस्ताव दिए। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है दो घंटे तक चली बैठक बेनतीजा रही और शिवकुमार ने दोनों विकल्पों को ठुकरा दिया है।
कर्नाटक में मिली प्रचंड जीत के बाद जननायक @RahulGandhi जी से @DKShivakumar जी और @siddaramaiah जी ने मुलाकात की। pic.twitter.com/rMmMAduxfe
— Congress (@INCIndia) May 17, 2023
सूत्रों के हवाले से यह भी ख़बर आई है कि पहला विकल्प शिवकुमार को उनके वर्तमान पद राज्य की पार्टी इकाई का नेतृत्व करने के साथ साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री पद का है। उन्हें उनकी पसंद के छह मंत्रालयों की भी पेशकश की गई।
इससे पहले ख़बर आई थी कि कांग्रेस ने सिद्धारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला लगभग कर लिया है और इसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। उन रिपोर्टों में कहा गया कि डीके शिवकुमार को उनका डिप्टी बनाया जा सकता है। कांग्रेस नेताओं की आज सुबह से ही 10, जनपथ पर बैठक हुई। जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे। राहुल गांधी ने पहले सिद्धारमैया को बुलाकर बात की। उनके जाने के बाद डीके शिवकुमार को 10, जनपथ बुलाया गया। हालांकि सिद्धारमैया के नाम की औपचारिक घोषणा खड़गे ही करेंगे।
#WATCH | Bengaluru: Supporters of senior Congress leader Siddaramaiah celebrate and burst firecrackers ahead of the decision on #KarnatakaCM post pic.twitter.com/n7rbwohw6p
— ANI (@ANI) May 17, 2023
कर्नाटक के सीएम को लेकर कांग्रेस नेताओं के दूसरे दौर की बैठक आज 10, जनपथ पर शुरू हो गई थी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे। यहां पर सिद्धारमैया को भी बुलाया गया। डीके शिवकुमार से भी आने को कहा गया।
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडारे ने कहा - मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और कर्नाटक में हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की ... केवल आलाकमान ही तय करेगा, हम 100% एकजुट हैं; आज शाम तक हो सकता है फैसला।
अपनी राय बतायें