कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन सीटों पर 6 दिसंबर को वोट डाले गए थे। बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिली है जबकि कांग्रेस को 2 और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपनी सरकार को बचाने के लिए इन 15 सीटों में से कम से कम 7 सीटों पर जीतना ज़रूरी था। इसलिए उन्होंने चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में अभी 2 सीटें खाली हैं। इस तरह 222 सीटों में से बीजेपी के विधायकों की संख्या 117 हो गई है। जनता दल (सेक्युलर) का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है और उसे एक भी सीट नहीं मिली है। कांग्रेस के विधायकों की संख्या 68 हो गई है और जेडीएस के पास 34 विधायक ही हैं।
राज्य में गोकक, कागवाड, अथानी, येल्लापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नुर, शिवाजी नगर, होसकोटे, हंसुर, विजय नगर, केआर पुरम, चिकबल्लापुर, केआर पेट, यशवंतपुर और महालक्ष्मी लायुत विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है।
चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा, ‘हमें इन 15 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा। मतदाताओं ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है। हमने अपनी हार स्वीकार कर ली है लेकिन मैं सोचता हूँ कि हमें निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं है।’
कर्नाटक में राजनीतिक संकट तब शुरू हुआ था जब कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों ने बग़ावत कर इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद इस साल जुलाई में कुमारस्वामी सरकार द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 99 और विरोध में 105 मत पड़े थे और सरकार गिर गई थी। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की यह सरकार 14 महीने तक ही चल सकी थी। विधानसभा अध्यक्ष ने इन बाग़ी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था। विधानसभा अध्यक्ष के फ़ैसले को विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा था कि सभी 17 अयोग्य विधायक चुनाव लड़ सकते हैं।
अपनी राय बतायें