loader
डी. केम्पन्ना, अध्यक्ष कर्नाटक कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ।

कर्नाटकः बीजेपी सरकार पर 40% कमीशन का आरोप लगाने वाले अरेस्ट

कर्नाटक से बाहर के लोग नहीं जानते कि डी. केम्पन्ना कौन हैं। बुजुर्ग डी. केम्पन्ना कर्नाटक कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। एसोसिएशन और उसके अध्यक्ष केम्पन्ना ने पिछले दिनों कर्नाटक सरकार पर 40 फीसदी कमीशन लेकर काम करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना दिया था और राज्यभर में 40 फीसदी कमीशन सरकार मशहूर हो गया था। लेकिन अब मानहानि के आरोप में एसोसिएशन के अध्यक्ष केम्पन्ना और अन्य पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है। 

कर्नाटक में अगले तीन-चार महीनों में राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं। यह घटनाक्रम राज्य की बीजेपी सरकार को महंगा पड़ सकता है। कुछ महीने पहले एक ठेकेदार ने खुदकुशी करते हुए आरोप लगाया था कि वो इतना कमीशन नहीं दे सकता, जितना राज्य के नेता और मंत्री मांग रहे हैं। उसके बाद बने जन दबाव की वजह से कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा था। ठेकेदार की खुदकुशी के बाद कर्नाटक कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार के मंत्रियों और नेताओं पर 40 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखा था। बीजेपी नेताओं और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस मामले में जांच की बात कहने की बजाय कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन को विपक्ष का एजेंट बताना शुरू कर दिया। हालांकि ताजा कार्रवाई कोर्ट के वॉरन्ट पर हुई लेकिन जनता में यही संदेश गया कि इन गिरफ्तारियों के पीछे सरकार है, ताकि सबक सिखाया जा सके।
ताजा ख़बरें
वैय्यालिकवल पुलिस ने केम्पन्ना को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। केम्पन्ना ने राज्य के बागवानी और योजना मंत्री मुनिरत्ना नायडू पर आरोप लगाया था कि मंत्री ने ठेके वाले कामों में 40 फीसदी कमीशन की मांग की थी। मंत्री द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे के जवाब में केम्पन्ना को चार अन्य लोगों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
आरोप लगने के बाद, मंत्री मुनिरत्ना ने केम्पन्ना के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया। मंत्री द्वारा मानहानि का मुकदमा दायर किए जाने के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
एसीएमएम कोर्ट ने 19 दिसंबर को केम्पन्ना के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया, जिसके बाद पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। चार पदाधिकारियों के साथ कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के कुल पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। 
इनमें कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नटराज, एसोसिएशन के संयुक्त सचिव गुरुसिद्दप्पा और एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कृष्णा रेड्डी शामिल हैं, जिन्हें केम्पन्ना के साथ गिरफ्तार किया गया। इन सभी ने राज्य सरकार के मंत्री पर 40 फीसदी कमीशन मांगने का सीधा आरोप लगाया था। 
केम्पन्ना ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य सरकार के मंत्रियों ने ठेका कार्यों में 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की है। इसके अलावा, बेंगलुरु शहर और बीबीएमपी के ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि बीबीएमपी ठेकेदारों से 50 प्रतिशत कमीशन की मांग करती है।
मुनिरत्ना ने कहा कि उन्होंने केम्पन्ना के साथ जुड़े 18 लोगों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था। 
Karnataka: Arrested for accusing BJP government of 40% commission - Satya Hindi
ऐसे पोस्टर राज्य में लगे थे, जिन्हें पुलिस वालों को हटाते देखा गया था।
मंत्री ने कहा कि आप बिना दस्तावेजों के झूठे आरोप लगाकर कानून से नहीं बच सकते। केवल प्रसिद्ध होने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र न लिखें। यदि कोई दस्तावेज है, तो उसे जारी करें और कमीशन प्राप्त करने वाले अधिकारियों और राजनेताओं को बेनकाब करें। अर्जी दाखिल होते ही न्यायिक जांच नहीं की जा सकती।

केम्पन्ना ने कहा था कि वे अदालत में सभी दस्तावेज जमा करेंगे। लेकिन ऐसा करने से पहले उन्हें बाकी पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कर्नाटक से और खबरें
कांग्रेस ने 40 फीसदी सरकार का मुद्दा उठाते हुए राज्य में पोस्टर तक लगाए थे। कुछ लोगों को जर्सियां बांटी गई थीं, जिन पर 40 फीसदी कमीशन की बात लिखी थी। राज्य की बीजेपी सरकार ने कांग्रेस के इस अभियान को भी दबाने की कोशिश की। पुलिस ने कांग्रेस के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था, जो 40 फीसदी कमीशन वाला पोस्टर लगा रहे थे।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें